अजमेर के कांग्रेसजनों ने भव्य अभिनंदन कर हर्षोल्लास के साथ अजमेर से किया विदा
अजमेर से मिले फीडबैक के आधार पर पार्टी आलाकमान को सौंपेंगे रिपोर्ट
अजमेर 15 अक्टुबर ( ) संगठन सृजन अभियान के तहत अजमेर शहर व अजमेर देहात जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष पद के चयन के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त किये गये पर्यवेक्षक हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष पूर्व सांसद श्री अशोक तंवर अपने 11 दिवसीय अजमेर जिले के दौरे के बाद 15 अक्टुबर बुधवार को प्रातः अजमेर से दिल्ली के लिए प्रस्थान कर गये उन्हें अजमेर के कांग्रेसजनों ने भावभीनी विदाई दी l
कांग्रेस कमेटी अजमेर उत्तर ब्लॉक बी के ब्लॉक अध्यक्ष पूर्व पार्षद शैलेंद्र अग्रवाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार सुबह अजमेर के प्रमुख कांग्रेसजनों ने सर्किट हाउस पहुंचकर श्री अशोक तंवर से मुलाकात की तथा उनका साफ़ा व दुपट्टा पहनाकर तथा माल्यार्पण कर भव्य अभिनंदन किया, वहाँ उपस्थित सभी कांग्रेस जनों ने श्री अशोक तंवर द्वारा अपने 11 दिवसीय अजमेर दौरे के दौरान जिला स्तर व सभी विधानसभा क्षेत्रों में ब्लॉक स्तर की मीटिंग आयोजत करने के साथ ही आम कांग्रेसजनों, सामाजिक संस्थाओं, व्यापारी प्रतिनिधियों व अन्य गणमान्य व्यक्तियों से आत्मीयता से मुलाकात कर कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्षों के लिए सभी से रायशुमारी की उसके लिए उनका धन्यवाद ज्ञापित किया तथा उनकी कार्यशैली की भी सभी ने भूरि भूरि प्रशंसा की l
सर्किट हाउस से श्री अशोक तंवर अजमेर देहात कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठौड़ के वैशाली नगर स्थित निवास पर गये वहाँ भी सभी कांग्रेसजनों ने उनका साफा, दुपट्टा व माल्यार्पण कर स्वागत किया, इस अवसर पर श्री अशोक तंवर ने उन्हें दिये गये मान सम्मान व अपनेपन के लिये अजमेर के सभी कांग्रेसजनों व गणमान्य लोगों का आभार व्यक्त किया तथा विश्वास दिलाया कि अजमेर में योग्य व कर्मठ कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष बनेंगे व अजमेर के सभी कांग्रेसजन एकजुट होकर भाजपा की केंद्र व राज्य सरकार के कुशासन के खिलाफ संघर्ष करेंगे तथा आम जनता को जागरूक करेंगे l
श्री अशोक तंवर का स्वागत अभिनंदन करने वाले कांग्रेसजनों में मुख्य रूप से प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष पूर्व विधायक डॉ राजकुमार जयपाल, अजमेर देहात जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठौड़, अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान अध्यक्ष विजय जैन, पूर्व विधायक डॉ श्री गोपाल बाहेती, अजमेर उत्तर के प्रत्याशी रहे महेंद्र सिंह रलावता, अजमेर दक्षिण की प्रत्याशी रही व नगर निगम अजमेर में नेता प्रतिपक्ष द्रोपदी कोली, कांग्रेस अन्य पिछड़ा वर्ग के राष्ट्रीय संयोजक राजेंद्र सेन, देहात कांग्रेस उपाध्यक्ष इंसाफ अली, शहर कांग्रेस महासचिव पार्षद नौरत गुजर, अजमेर उत्तर के ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व पार्षद शैलेंद्र अग्रवाल, पूर्व पार्षद सर्वेश पारीक, कांग्रेस प्रवक्ता कमल वर्मा व अंकुर त्यागी, महेश चौहान, श्याम प्रजापति, महेंद्र चौधरी, मामराज सेन, कैलाश कोमल, समीर शर्मा, आरिफ खान, महेंद्र कटारिया, सुमित मित्तल, सौरभ यादव, मुकेश पंवार, हरिप्रसाद जाटव, लोकेश चारण, अरशद इंसाफ, मोक्ष नोनिया, निर्मल पारीक व सुरेश गुजर सहित अनेक कांग्रेस जन शामिल थे l
शैलेंद्र अग्रवाल, पूर्व पार्षद
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष
अजमेर उत्तर ब्लॉक बी
9414280962,7891884488