’’सम्राट पृथ्वीराज चौहान टी-10 क्रिकेट महोत्सव 26 से 30 अक्टूबर तक’’

आगरा गेट स्थित श्री गणेश जी महाराज को सफल आयोजन भेजा निमंत्रण कार्ड

अजमेर, 15 अक्टूबर। सम्राट पृथ्वीराज चौहान टी-10 क्रिकेट महोत्सव का आयोजन आगामी ’’26 से 30 अक्टूबर’’ तक अजमेर शहर के विभिन्न क्रिकेट मैदानों पर भव्य रूप से होने जा रहा है। इस क्रिकेट महोत्सव में अजमेर नगर निगम के नये 80 वार्डों के 18 वर्ष से अधिक आयु वाले खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, जिनमें भारी उत्साह और जोश देखने को मिल रहा है।
अजयमेरू जन कल्याण सेवा समिति अध्यक्ष संपत सांखला ने बताया कि सर्वप्रथम आगरा गेट स्थित श्री गणेश मदिर में प्रथम पूज्य भगवान श्री गणेश जी महाराज को आयोजन समिति के सदस्यगण द्वारा सम्राट पृथ्वीराज चौहान टी-10 महोत्सव के सफल आयोजन हेतु निमंत्रण दिया गया तथा कामना करी कि विघ्नहर्ता आयोजन को शांति पूर्वक सफल बनाए। सभी वार्डों के पंजीकरण फार्म आयोजन समिति के पास जमा हो चुके हैं। अगली प्रक्रिया के तहत किस वार्ड की टीम का मुकाबला किस वार्ड की टीम से होगा उन सभी वार्डों के ड्रॉ जल्द ही निकाले जाएंगे तथा सम्राट पृथ्वीराज चौहान टी-10 महोत्सव-2025 के उद्घाटन समारोह हेतु पधारने वाले मुख्य अतिथि की घोषणा भी जल्द ही की जाएगी।
समिति संरक्षक डॉ. प्रियशील हाडा ने बताया कि आगामी कार्यक्रम संचालन व आयोजन हेतु खेल मैदान की व्यवस्था के लिए एक बैठक का आयोजन दिनांक 16 अक्टूबर सायं 5.30 को वैग रेस्टोरेन्ट एण्ड कैफे, पटेल मैदान स्थित स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स पर रखी गई है। जिसमें खेल से संबंधित वरिष्ठ तकनीकि खिलाड़ी, अम्पायर, स्कोरर, कमेन्टटेªटर आदि मौजूद रहेंगे।
इस मौके पर कंवल प्रकाश किशनानी, शैलेन्द्र सिंह परमार, मुकेश खिंची, सुमन साहू, आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!