धनतेरस पर विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने दी रोशनी की सौगात

आनासागर पुलिस चौकीशास्त्री नगर चुंगी व मित्तल अस्पताल तिराहे पर हाईमास्ट लाईटों का किया लोकार्पण

अजमेर को सुरक्षितसुंदर और प्रकाशमय बनाने की दिशा में एक और कदम- श्री वासुदेव देवनानी

वासुदेव देवनानी

अजमेर, 18 अक्टूबर। धनतेरस के शुभ अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने शहरवासियों को प्रकाश पर्व की सौगात दी। उन्होंने शहर के विभिन्न स्थानों पर शनिवार सायं को नवस्थापित हाईमास्ट लाईटों का लोकार्पण कर क्षेत्रवासियों को समर्पित किया।

इसमें व्यस्त मार्गों पर रात्रि में रोशनी से वाहन चालकों को राहत मिलेगी। इसमें आनासागर पुलिस चौकीशास्त्री नगर चुंगी तथा मित्तल अस्पताल तिराहा पर हाईमास्ट लाईट का लोकार्पण किया गया।

श्री देवनानी ने कहा कि शहर के चौराहोंमुख्य मार्गों और सार्वजनिक स्थलों पर प्रकाश व्यवस्था का सुदृढ़ होना सुरक्षा और स्वच्छता दोनों के दृष्टिकोण से आवश्यक है। इन हाईमास्ट लाईटों के प्रारंभ होने से संबंधित क्षेत्रों में रात्रिकालीन प्रकाश व्यवस्था बेहतर होगीजिससे स्थानीय नागरिकों और राहगीरों को सुविधा मिलेगी।

उन्होंने कहा कि शहर के विभिन्न हिस्सों में चरणबद्ध रूप से हाईमास्ट लाईटें स्थापित की जा रही हैं। इससे अजमेर को और अधिक सुरक्षितसुंदर व विकसित स्वरूप प्रदान किया जा सकेगा।

इस अवसर पर स्थानीय पार्षदअधिकारी एवं क्षेत्रवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!