जयपुर में साहित्य अकादमी बनाये जाने पर सांसद मंजू शर्मा का आश्वासन
कलम प्रिया लेखिका साहित्य संस्थान का वार्षिक उत्सव एवं पुस्तकों का लोकार्पण
जयपुर । कलम प्रिया लेखिका साहित्य संस्थान का वार्षिक उत्सव विश्वविद्यालय के देरा श्री भवन में मनाया गया। जिसमें कलम प्रिया की अध्यक्षा की दो पुस्तकों” बूझो तो जानो ” बाल साहित्य व “सड़क “काव्य संग्रह व हिमानी शास्त्री की पुस्तक “मंदिर एवम देव स्थापत्य के मूल सिद्धांत ” का लोकार्पण लोकसभा सांसद श्रीमती मंजू शर्मा ,वरिष्ठ साहित्यकार प्रबोध गोविल,रंजना माथुर व आचार्य अनुपम जौली जी द्वारा किया गया।
कार्य क्रम का प्रारंभ रूही तनेजा मेहर प्रणामी,भावी प्रणामी ने सरस्वती वंदना के नृत्य से किया। कार्यक्रम का संचालन डाॅ कंचना सक्सेना जी द्वारा किया गया ।प्रतिमा शर्मा व कंचना सक्सेना द्वारा पुस्तकों की समीक्षा की गई।
राजस्थान में साहित्य अकादमी बनाये जाने के सुझाव पर मंजू शर्मा ने अपनी सहमती का जताते हुए प्रयास करने का आश्वासन देते हुए कार्यक्रम का समापन किया।