रेलवे द्वारा दीपावली, छठ पूजा और त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए विशेष प्रबंध किए गए है। स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन, नियमित ट्रेनों में अतिरिक्त डिब्बे जोड़े गए है। इसके साथ ही स्टेशनों पर यात्री भार को ध्यान में रखते हुए प्रमुख स्टेशनों पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई है। अजमेर स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा हेतु अस्थाई होल्डिंग एरिया बनाया गया है। इस होल्डिंग एरिया में रेलवे द्वारा की गई व्यवस्थाओं से यात्री लाभान्वित हो रहे हैं तथा स्टेशन पर भीड़ भाड़ की स्थिति उत्पन्न नहीं हो रही है।
अजमेर स्टेशन पर भविष्य की आवश्यकता को देखते हुए स्थाई होल्डिंग एरिया भी बनाया जा रहा है जिससे यात्री बाहर की वजह से होने वाली भीड़ को नियंत्रित किया जा सकेगा और यात्रियों को असुविधा भी नहीं होगी।अजमेर स्टेशन पर तैयार किये जा रहे स्थायी होल्डिंग एरिया का क्षेत्रफल 600 वर्ग मीटर है जिसकी क्षमता 330 व्यक्ति है । इसमें यात्रियों को पेयजल की सुविधा हेतु 8 नलों सहित 02 वाटर बूथ और 01 दिव्यांगजन जल नल की भी व्यवस्था की गई है।
भारतीय रेलवे सभी यात्रियों को सुरक्षित, विश्वसनीय और आरामदायक यात्रा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है और इस त्यौहारी सीजन के दौरान समर्पण और देखभाल के साथ राष्ट्र की सेवा जारी रखे हुए है।
*मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक, अजमेर*