पत्रकार अहिंसा के दूत एवं शांति के प्रचारक बने : आचार्य प्रज्ञसागर

ललित गर्ग बने राष्ट्रीय प्रवक्ता
दिल्ली, 28 अक्टूबर 2025
अखिल भारतीय जैन संपादक संघ की दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी दिल्ली के बाहुबली इनक्लेव में आचार्य श्री प्रज्ञसागरजी महाराज के पावन सान्निध्य में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार, चिंतक एवं स्तंभकार श्री ललित गर्ग को संगठन का राष्ट्रीय प्रवक्ता घोषित किया गया। यह घोषणा संघ के महामंत्री डा. अखिल बंसल ने की। साथ ही संघ का महिला प्रकोष्ठ गठित करने की भी महत्वपूर्ण घोषणा की गई।
संगोष्ठी का शुभारंभ पुरानी दिल्ली के लाल मंदिर से हुआ, जहां तीर्थक्षेत्र कमेटी के अध्यक्ष श्री जम्बू प्रसादजी, 125वें वर्ष समारोह के अध्यक्ष श्री जवाहरलालजी और अनेक गणमान्य उपस्थित थे। मुख्य सत्रों में विद्वत परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. वीर सागरजी, उप-महारजिस्ट्रार श्री धीरज जैन एवं शिक्षा मंत्रालय के उप सचिव श्री संदीप जैन जैसे विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। द्वितीय सत्र में वरिष्ठ पत्रकार ललित गर्ग ने अपने विचार रखते हुए कहा कि “पत्रकारिता तभी सार्थक है जब वह समाज में चेतना, सद्भाव और अहिंसा की अलख जगाए। कलम केवल खबरें न लिखे, वह संस्कार लिखे।”
संगोष्ठी के समापन अवसर पर आचार्य श्री प्रज्ञसागरजी महाराज ने अपने प्रेरक प्रवचन में कहा- “पत्रकारिता केवल सूचना का माध्यम नहीं, यह आत्मा की अभिव्यक्ति है। कलम के पीछे जब आस्था, आत्मा और अहिंसा की शक्ति जुड़ जाती है, तब वह राष्ट्र और समाज दोनों को दिशा देती है। पत्रकारों को चाहिए कि वे सत्य को साधना बनाएं और अपनी लेखनी को संयम, करुणा और जागरण का माध्यम बनाएं।” आचार्य श्री प्रज्ञसागरजी ने श्री ललित गर्ग को राष्ट्रीय प्रवक्ता घोषित किए जाने पर उन्हें आशीर्वाद दिया और कहा कि “आपकी लेखनी संघ की वाणी बनेगी- संयम और सत्य की।”
इस अवसर पर संगठन के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता के रूप में डा. जयेन्द्रकीर्ति की भी घोषणा की गई। साथ ही महिला प्रकोष्ठ की संरचना भी की गई, जिसकी अध्यक्ष डा. प्रगति जैन (इंदौर) और कार्याध्यक्ष श्रीमती मीनू जैन (गाजियाबाद) को बनाया गया।
कार्यक्रम के संचालन का दायित्व डा. अखिल बंसल ने कुशलता से निभाया। संगोष्ठी के दौरान आचार्य श्री विद्यानंदजी स्मृति ग्रंथ के प्रकाशन की भी घोषणा की गई, जिसका संपादन डा. अखिल बंसल द्वारा और मार्गदर्शन आचार्य श्री प्रज्ञसागरजी द्वारा किया जाएगा। संगोष्ठी में 42 प्रतिनिधियों की उपस्थिति रही, जिनमें चेयरपर्सन श्री अनूपचंद एडवोकेट, श्री शैलेन्द्र एडवोकेट एवं अध्यक्ष श्री जगदीश प्रसाद जैन सहित देशभर से आए पत्रकार सम्मिलित हुए।
विदित हो कि श्री गर्ग पिछले चार दशक से राष्ट्रीय स्तर पर लेखन और पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय सेवाएं प्रदत्त करते हुए महावीरायतन फाउंडेशन, अणुव्रत आंदोलन, जैन समाज और आदिवासी जनजीवन के साथ सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं। विदित हो वर्तमान में श्री गर्ग सुखी परिवार फाउंडेशन के अध्यक्ष, सूर्यनगर एज्यूकेशनल सोसायटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं अनेक पत्र-पत्रिकाओं के संपादक हैं। श्री गर्ग राजधानी दिल्ली की विभिन्न सांस्कृतिक एवं साहित्यिक संस्थाओं के साथ सक्रिय रूप से जुड़े हैं। श्री गर्ग पिछले चार दशक से राष्ट्रीय स्तर पर लेखन और पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय सेवाएं प्रदत्त करते हुए हिन्दी की उल्लेखनीय सेवाएं कर रहे हैं एवं पूर्व में गृह मंत्रालय भारत सरकार की राष्ट्रभाषा समिति के सदस्य रहे हैं। वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मीडिया प्रकोष्ठ एवं विद्या भारती संगठन के साथ जुड़े हैं।
(ललित गर्ग)
ए-56/ए, प्रथम तल, लाजपत नगर-2
नई दिल्ली-110024, मो.  9811051133

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!