कार्तिक शुक्ला सप्तमी बुधवार 29 अक्टूबर से कार्तिक शुक्ला पूर्णिमा, बुधवार, 5 नवम्बर 2025 तक ऋषभायतन वेशाली नगर पेट्रोल पंप के पास अजमेर में अष्टानिहका पर्व के विशेष अवसर पर भक्तामर मण्डल विधान व नंदीश्वर, पंचमेरु संबंधी विशेष पूजन महोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है। वीतराग विज्ञान स्वाध्याय मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेश लुहाड़िया व ट्रस्टी विनय लुहाड़िया ने बताया कि इस हेतु विधानाचार्य पं. श्री रितेश शास्त्री, अमर मऊ (मध्य प्रदेश) के सानिध्य में अनेक मांगलिक कार्यक्रमों सहित अत्यन्त हर्षोल्लासपूर्वक मनाया जायेगा ।
प्रवक्ता विजय पांड्या के अनुसार इस अवसर पर रोजाना प्रातः 7.15 से 7.30 प्रक्षाल 7.30 से 8.30 नित्य नियम पूजन,8.30 से 10 बजे तक विधान पूजन प्रवचन आदि व सायंकाल 7 से 7.30 भक्ति, बारह भावना पाठ,7.30से 8.30 तक प्रवचन आदि कार्यक्रम आयोजित होंगे।
मंत्री मनोज कासलीवाल ने कहा कि इस मंगलमय अवसर पर तत्वज्ञान को घर-घर तक पहुँचाने के लिए मंगलायतन ,अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश) से पं. श्री सचिन्द्र शास्त्री द्वारा विशेष सूक्ष्म तत्वचर्चाओं के माध्यम से प्रवचनों के माध्यम से ज्ञान की वृद्धि होगी। आप सभी सपरिवार अवश्य पधारकर इस कार्यक्रम में जिनधर्म की आराधना व प्रभावना में सहभागी होकर राग रहित शुद्ध चेतना का अनुभव कर धर्म लाभ प्राप्त करें। कार्यक्रम संयोजक प्रकाश चंद पांड्या होंगे।
भवदीय
प्रकाश चंद पांड्या
संयोजक
+91 98282 53733