महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित 38वी अंतर महाविद्यालय महिला कुश्ती प्रतियोगिता में श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति द्वारा संचालित श्री वर्द्धमान कन्या पी.जी. महाविद्यालय की छात्राओं ने पी.टी.आई सीमा कंवर के निर्देशन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सुमन भाटी ने 59 किलो श्रेणी में स्वर्ण पदक एवं लक्षिता ने 62 किलो, नीतू सैनी ने 57 किलो एवं लकिता तुनगारिया ने 50 किलो श्रेणी में कांस्य पदक प्राप्त कर महाविद्यालय एवं ब्यावर जिले का नाम रोशन किया ।
महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ. आर.सी.लोढ़ा ने बताया कि बेटियां आज हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है कुश्ती जैसे खेल मे भी देश का नाम रोशन कर रही है । इसलिए वर्द्धमान महाविद्यालय अनवरत रूप से बेटियों को शिक्षा के साथ साथ खेल में आगे बढ़ाने के लिए प्रयासरत है।
इस अवसर पर श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति के मंत्री डाॅ. नरेन्द्र पारख ने सभी विजयी छात्राओं को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए बताया कि खेल गतिविधियों में निरन्तर भाग लेने से छात्राओं में नेतृत्व, अनुशासन और आत्मविश्वास का विकास होता है।
प्राचार्य
श्री वर्द्धमान कन्या पी.जी. महाविद्यालय
ब्यावर