वर्द्धमान महाविद्यालय में भगवान बिरसा मुंडा एवं विकसित भारत 2047 के विजन पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन

श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति द्वारा संचालित श्री वर्द्धमान कन्या पी.जी. महाविद्यालय  में  भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य पर जनजाति गौरव वर्ष मनाने की श्रृंखला में आज जनजाति समाज भारतीय सामाजिक व्यवस्था का अभिन्न अंग, स्वतंत्रता संग्राम में जनजाति समाज एवं नेताओं की भूमिका विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ लोढा ने अपने उद्बोधन में छात्राओं को बताया कि भगवान बिरसा मुंडा ने सामाजिक चेतना और आजादी की राह में अपने प्राणों का उत्सर्ग किया। उनके योगदान को युगों-युगों तक स्मरण किया जाएगा तथा यह जनजातीय समाज की गौरवशाली विरासत को भी नई पहचान प्रदान करेगा।
इस अवसर पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में छात्राओं ने सोत्साह भाग लिया ।

इसी के साथ आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा के निर्देशानुसार विकसित भारत 2047 के विजन में विकसित भारत के निर्माण और आत्मनिर्भर भारत एवं स्वदेशी के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए महाविद्यालय स्तर पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया ।

अकादमिक प्रभारी डॉ नीलम लोढ़ा ने बताया कि भारत को 2047 तक विकसित बनाने के लिए युवाओं की बड़ी भूमिका है । आत्मनिर्भर भारत की मजबूत नींव विकसित भारत के सपने को पूरा करेगी । यह समावेशी विकास, नवाचार, स्थिरता और सुशासन पर केंद्रित है, जिससे समाज के हर वर्ग की समृद्धि सुनिश्चित होती है।

error: Content is protected !!