चालू वित्‍त वर्ष की पहली छमाही में श्रीराम जनरल इंश्‍योरेंस का जीडब्‍ल्‍यूपी 28 फीसदी और शुद्ध मुनाफा 6 फीसदी बढ़ा

वित्‍त वर्ष 26 की पहली छमाही का परिणाम 

  • ग्रोस रिटन प्रीमियम (जीडब्‍ल्‍यूपी) में चालू वित्‍त वर्ष की पहली छमाही में गत वर्ष की समान अवधि के मुकाबले 28 फीसदी की बढ़ोतरी, जो इंडस्‍ट्री की ग्रोथ रेट 7 फीसदी के मुकाबले 4 गुना
  • सॉल्वेंसी रेश्यो 30 सितंबर 2025 तक 3.33
  • वित्त वर्ष 26 की पहली छमाही के दौरान फाइनेंशियल एडवाइजर्स की भर्ती में 22% की बढ़ोतरी
  • पहली छमाही में मोटर सेगमेंट में 28% वार्षिक वृद्धि
  • पहली छमाही में शुद्ध लाभ में 6% वार्षिक वृद्धि

जयपुर, 5 नवंबर, 2025।  श्रीराम जनरल इंश्‍योरेंस कंपनी (एसजीआई) ने अपने मोटर इंश्‍योरेंस पोर्टफोलियो के निरंतर बेहतर प्रदर्शन के चलते चालू वित्‍त वर्ष 2026 की पहली छमाही में शानदार प्रदर्शन किया है। कंपनी ने अपने ग्रॉस रिटन प्रीमियम यानी सकल लिखित प्रीमियम (जीडब्‍ल्‍यूपी) में सालाना आधार पर 28 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है। चालू वित्‍त वर्ष 2026 की पहली छमाही में यह ₹2,045 करोड़ रुपये रहा, जो गत वित्‍त वर्ष की समान अवधि में ₹1,594 करोड़ रुपये था। जनरल इंश्‍योरेंस इंडस्‍ट्री की औसत ग्रोथ रेट 7 फीसदी के मुकालबे यह चार गुना है।

30 सितंबर 2025 तक कंपनी का सॉल्वेंसी अनुपात 3.33 रहा, जो नियामकीय आवश्यकता 1.5 गुना से कहीं ज़्यादा है। सितंबर 2025 तक एसजीआई के पास 69 लाख सक्रिय पॉलिसियाँ थीं, जबकि एक साल पहले यह संख्या 63 लाख थी। इस अवधि में कंपनी ने फाइनेंशियल एडवाइजर्स की भर्ती की रफ्तार भी बढ़ाई है और  चालू वित्‍त वर्ष की पहली छमाही में 9482 नए फाइनेंशियल एडवाइजर्स भर्ती किए हैं। श्रीराम जनरल इंश्‍योरेंस में वर्तमान में फाइनेंशियल एडवाइजर्स की संख्‍या 97570 है जिसे वित्‍त वर्ष 2029-30 तक बढ़ाकर दो लाख करने की कंपनी की योजना है।

श्रीराम जनरल इंश्‍योरेंस कंपनी के एमडी और सीईओ श्री अनिल अग्रवाल ने कहा, ‘हमारे मोटर इंश्‍योरेंस पोर्टफोलियो की निरंतर शानदार ग्रोथ ग्राहकों के हमारी कंपनी में विश्‍वास और इनोवेशन, विश्वसनीयता और उत्कृष्टता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दिखाती है। हम लगातार ऐसे मानक तय करते रहेंगे जो हर यात्रा का संरक्षण और सशक्तिकरण करते हैं।’

चालू वित्‍त वर्ष की पहली छमाही के दौरान शुद्ध मुनाफा 6% बढ़कर 269 करोड़ रुपये रहा, जो गत वित्‍त वर्ष की समान अवधि में 254 करोड़ रुपये था। इसके अलावा, फाइनेंशियल इंस्ट्रूमेंट्स से लगातार रिटर्न के कारण इन्वेस्टमेंट इनकम में भी 18% की बढ़ोतरी हुई है। मोटर सेगमेंट में चालू वित्‍त वर्ष की दूसरी तिमाही में गत वित्‍त वर्ष की समान तिमाही के मुकाबले 26% की बढ़ोतरी हुई। इस सेग्‍मेंट में दूसरी तिमाही में शुद्ध मुनाफा 3.11% फीसदी बढ़कर ₹144  करोड़ रुपये रहा, जो गत वित्‍त वर्ष की समान अवधि में ₹140 करोड़ रुपये था। इन्‍वेस्‍टमेंट इनकम दूसरी तिमाही में 30.49 % फीसदी बढ़कर ₹253 करोड़ रुपये रही, जो गत वित्‍त वर्ष की समान तिमाही में ₹194 करोड़ रुपये थी।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!