वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में वर्ष भर चलने वाले स्मरणोत्सव का किया उद्घाटन

*प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में वर्ष भर चलने वाले स्मरणोत्सव का किया उद्घाटन* 
 *अजमेर मंडल पर वंदेमातरम के पूर्ण संस्करण का किया गया सामूहिक गायन* 
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने दिनांक 7 नवंबर 2025, शुक्रवार को नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के वर्ष भर चलने वाले स्मरणोत्सव का शुभारंभ किया ।
राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम की रचना के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य मे दिनांक 7 नवंबर 2025 से 7 नवंबर 2026 तक वर्ष भर चलने वाले राष्ट्रव्यापी स्मरणोत्सव में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे। इस राष्ट्रीय गीत ने भारत के स्वतंत्रता आंदोलन को प्रेरित किया और सदा ही राष्ट्रीय गौरव एवं एकता का अलख जगाता रहा है।
स्मरणोत्सव के प्रथम चरण में मिनिस्ट्री ऑफ़ कल्चर के निर्देशों के अंतर्गत मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के सभा कक्ष में कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्मरणोत्सव कार्यक्रम  में मंडल रेल प्रबंधक श्री राजू भूतडा, अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री विकास बूरा, वरिष्ठ मंडल काार्मिक अधिकारी श्री रघुवीर सिंह चारण, समस्त शाखाधिकारियों, अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा विशाल सामुहिक स्तर पर गायन किया गया जिसमें लगभग 300 अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया। इसके अतिरिक्त उक्त कार्यक्रम अजमेर मंडल के सभी स्टेशनों पर भी किया गया एवं वहां कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सक्रीय रूप से भाग लिया।
राष्ट्र गीत यंदे मातरम का सामुहिक गायन के पश्चात माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से सभी को संबोधित किया गया। सभी अधिकारियों एवं कर्मवारियों ने माननीय प्रधानमंत्री जी के सम्बोधन को ध्यानपूर्वक सुना।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!