कलेक्टर साहब अजमेर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के सभागार में उर्स से सम्बंधित मीटिंग का आयोजन किया गया. जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारीयों ने और दरगाह से जुड़े पक्ष के जन प्रतिनिधियों ने भाग लिया. मीटिंग में सैयद रब नवाज़ जाफ़री सचिव पंचायत खुद्दाम सैयद ज़ादगान दरगाह हज़रत मीरां साहब तारागढ़ अजमेर ने उर्स से सम्बंधित परेशानियों को दृड़ता से मीटिंग में रखा. उन्होंने ज्वलंत समस्या तारागढ़ सड़क के शातिग्रस्त हो जाने जगह जगह बड़े बड़े गड्ढे होने. सड़क की दोनों भुजाएं टूट जाने और सड़क के दोनों और घनी झाड़ियां उग जाने के कारण दुर्घटना होने की संभावना व्यक्त कर मरम्मत किये जाने की मांग की और बताया के शाबिहे रोज़ा इमाम हुसैन और स्कूल जाने वाले बच्चों को रास्ते में कचरा डिपो के होने से आवारा जानवरों और कुत्तों से बच्चों को खतरा बना हुआ है इस लिये कचरा डिपो कहीं अन्यत्र शिफ्ट किया जाये और उर्स में जायरीन की तादाद बढ़ेगी इसलिये उर्स में डेली पानी सप्लाई किया जाना आवश्यक है. तथा डिस्पेंसरी को भी चालू किया जाये ताकि ज़ायेरीन और तारागढ़ निवासी लाभ ले सकें.यह तमाम समस्याओं से कलेक्टर साहब को अवगत करवाया. जिस पर कलेक्टर साहब ने आश्वासत किया के उर्स से पहले तमाम दिक्कतें दूर कर दी जाएंगी.
सैयद रब नवाज़ जाफ़री
सचिव
पंचायत खुद्दाम सैयद ज़ादगान दरगाह हज़रत मीरां साहब रेo अo तारागढ़ अजमेर.