जयपुर । “वंदेमातरम कार्यक्रम “के तहत कलम प्रिया की अध्यक्ष श्रीमती शशि सक्सेना जी द्वारा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भानीपुरा, रायपुर, जागीर सीकर में विद्यालय के सभी छात्रों को स्वेटर जूते मोजे व स्वेटर का वितरित किये और छात्रों के बैठने के लिए बड़ी बड़ी दरीयां प्रदान की गई ।
बच्चों की खुशी उस समय देखने लायक थी जिस वक्त उन्होंने नए जूते और नए मोजे, स्वेटर आदि पहनकर अपने-अपने फोटो खिंचवाने का प्रस्ताव रखा। पूरन चंद्र कर्नाटक,शैली कपूर, मंजू अरोड़ा इन्दू मेहंदीरता ,हिमाक्षी कर्नाटक, हिमांशु कर्नाटक, शशि तनेजा, रितिका मदान, मनीषा दूबे, किशन व्यास द्वारा सेवाऐं प्रदान की।
शाला के प्रधानाचार्य धौलाराम व सभी साथियों द्वारा कलमप्रिया की अध्यक्षा श्रीमती शशि सक्सैना व सभी सखियों का भव्य स्वागत किया गया ।उनके द्वारा दिये गये स्नेहभोज के साथ “वंदेमातरम “कार्यक्रम का समापन किया गया।