राष्ट्रगीत वन्देमातरम् के 150 वर्ष : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में जश्न, रैली, रंगोली और गायन प्रतियोगिता

वंदे मातरम् आजादी का गीत, आज भी प्रासंगिक-राठौड़

     अजमेर, 10 नवम्बर। राष्ट्रगीत वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूरे होने पर आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों की श्रृंखला में सोमवार को राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। बोर्ड कर्मचारियों ने पूरे शहर में वाहन रैली निकाली, तिरंगा लहराया और कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया।

     वंदे मातरम् गीत की रचना के 150 वर्ष पूरे होने पर सोमवार को राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अधिकारियों और कार्मिकों ने रैली निकाली। रैली में सभी कार्मिक केसरिया साफा और श्वेत वस्त्र पहने हुए थे। रैली रीट कार्यालय से रवाना होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए वैशाली नगर, मित्तल हॉस्पीटल, पुष्कर रोड़ होते हुए बजरंग गढ़ स्थित शहीद स्मारक पहुंची। रैली यहां से बोर्ड के जयपुर रोड़ स्थित कार्यालय आई, जहां भव्य स्वागत किया गया। रैली के दौरान विद्यार्थियों ने देशभक्ति नारों से वातावरण गुंजायमान कर दिया। बोर्ड परिसर रंगोली और राष्ट्रीय रंगों से सजा हुआ नजर आया।

     कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं बोर्ड सचिव श्री गजेन्द्र सिंह राठौड ने कहा कि वंदे मातरम् केवल एक गीत नहीं, बल्कि भारत की आत्मा और स्वतंत्रता आंदोलन की प्रेरक शक्ति है। यह गीत राष्ट्रप्रेम, एकता और नारी शक्ति के आदर्श का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि इस गीत ने देश की आज़ादी की लड़ाई में असंख्य देशभक्तों को प्रेरित किया और आज भी यह उतना ही प्रासंगिक है जितना स्वतंत्रता संग्राम के समय था।

     श्री राठौड़ ने आगे कहा कि युवाओं को चाहिए कि वे अपने इतिहास और संस्कृति से जुड़े रहें, क्योंकि राष्ट्र का उज्ज्वल भविष्य उसकी युवा पीढ़ी के संकल्प और समर्पण पर निर्भर करता है। उन्होंने प्रतिभागियों को देशभक्ति की भावना को जीवन में आत्मसात करने का संदेश दिया और विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया।

     उन्होंने आगे कहा कि ऎसे आयोजन नई पीढ़ी को अपने इतिहास, संस्कृति और स्वतंत्रता संग्राम के महान बलिदानों से जोड़ते हैं। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी और युवाओं से अपील की कि वे अपने जीवन में देशभक्ति और समाज सेवा की भावना को आगे बढ़ाएं।

     कार्यक्रम के तहत रंगोली और गायन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इसमें प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। उन्होंने शानदार प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। बोर्ड परिसर देशभक्ति के रंगों से सराबोर हो उठा और वातावरण वंदे मातरम् की गूंज से मुखरित रहा। कार्यक्रम के समापन पर उपस्थित सभी ने राष्ट्रगीत वंदे मातरम् का सामूहिक गायन किया और देश के प्रति समर्पण की शपथ ली।

     इस अवसर पर विशेषाधिकारी नीतू यादव, वित्तीय सलाहकार रश्मि बिस्सा, राजेश निर्वाण, राजीव चतुर्वेदी, कर्मचारी संघ अध्यक्ष मोहन सिंह रावत, महामंत्री करण सिंह यादव, उपाध्यक्ष हर्ष खत्री, अनिकेत महावर, उम्मेद गहलोत, अमरजीत सिंह, महिला कर्मचारी रेखा गहलोत, आशा हाडा, सुमन टेकचंदानी, नीतू जैन, सीमा चोपड़ा, शशि भारद्वाज, शिखा शर्मा, जसोदा, वीना आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!