आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज़, एक्सिस कैपिटल और नुवामा ने सिग्नेचर ग्लोबल के शेयर में 75% तक की बढ़त की संभावना जताई

नई दिल्ली, नवंबर 2025: ब्रोकरेज फर्म्स आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज़, एक्सिस कैपिटल और नुवामा ने सिग्नेचर ग्लोबल (इंडिया) लिमिटेड के शेयरों को ‘खरीदने’ की सलाह दी है, यह कहते हुए कि कंपनी का कारोबार लगातार मजबूत गति से आगे बढ़ रहा है और इसकी दीर्घकालिक विकास संभावनाएं भी सुदृढ़ हैं।

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज़ ने कंपनी पर अपनी ‘बाई रेटिंग’ बरकरार रखते हुए लक्ष्य मूल्य ₹1,786 तय किया है, जबकि एक्सिस कैपिटल और नुवामा ने क्रमशः ₹1,780 और ₹1,376 का लक्ष्य मूल्य निर्धारित किया है, जिससे शेयर मूल्य में 75% तक की बढ़ोतरी की संभावना व्यक्त की गई है।

सिग्नेचर ग्लोबल का शेयर 11 नवंबर 2025 को शुरुआती कारोबार में ₹1,029.90 प्रति शेयर के भाव पर खुला।

वित्त वर्ष 2025-26 की पहली छमाही में कंपनी ने ₹4,660 करोड़ की मज़बूत प्री-सेल्स दर्ज कीं और ₹1,200 करोड़ का राजस्व रिपोर्ट किया, जबकि कलेक्शन ₹1,870 करोड़ रहा। कंपनी को उम्मीद है कि H2FY26 में कलेक्शन में उल्लेखनीय वृद्धि होगी क्योंकि गुरुग्राम स्थित इसकी हाई-वैल्यू परियोजनाओं के प्रमुख निर्माण माइलस्टोन पूरे होंगे।

ब्रोकरेज फर्म की सिफारिशें: आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज़ ने अपनी ‘बाई रेटिंग’ बरकरार रखते हुए ₹1,786 का लक्ष्य मूल्य तय किया है, जिससे शेयर में 75% तक की वृद्धि की संभावना जताई गई है।

ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि सिग्नेचर ग्लोबल ने FY21–25 के दौरान 57% की बिक्री बुकिंग सीएजीआर हासिल की है, जो मुख्य रूप से किफायती और मिड-इनकम हाउसिंग परियोजनाओं से आई है।

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज़ का अनुमान है कि FY25–28E के लिए ₹45,000 करोड़ से अधिक जीडीवी (ग्रॉस डेवलपमेंट वैल्यू) वाली मज़बूत लॉन्च पाइपलाइन के सहारे, कंपनी की बिक्री बुकिंग FY26 में ₹11,900 करोड़, FY27 में ₹12,700 करोड़, और FY28 में ₹13,900 करोड़ तक पहुंच सकती है।

एक्सिस कैपिटल ने कंपनी के शेयर में 74% तक की बढ़त की संभावना जताई है और माना है कि ₹13,000 करोड़ से अधिक की लॉन्च पाइपलाइन के सहारे कंपनी इस लक्ष्य को हासिल करने की मजबूत स्थिति में है।

“हमें उम्मीद है कि आने वाले समय में नए प्रोजेक्ट्स का निर्माण क्रमिक रूप से गति पकड़ेगा, जो नई लॉन्चिंग्स में मज़बूत बुकिंग्स के साथ कलेक्शन और ऑपरेटिंग कैश फ्लो (OCF) को बढ़ावा देगा,” एक्सिस कैपिटल ने अपनी रिपोर्ट में कहा।

नुवामा ने भी बाई रेटिंग बरकरार रखते हुए ₹1,376 प्रति शेयर का लक्ष्य मूल्य तय किया है।

रिपोर्ट में कहा गया, “हालांकि सिग्नेचर ग्लोबल अपेक्षाकृत नया डेवलपर है, लेकिन पिछले कुछ वर्षों में यह गुरुग्राम हाउसिंग मार्केट में बिक्री बुकिंग के मामले में सबसे बड़े डेवलपर्स में से एक के रूप में उभरा है।”

रिपोर्ट में यह भी जोड़ा गया, “सिग्नेचर ग्लोबल की सफलता का एक प्रमुख कारण यह है कि कंपनी ने बहुत ही आकर्षक दरों पर भूमि का अधिग्रहण किया है। औसतन, कंपनी के लिए भूमि/अनुमोदन से संबंधित लागतें कुल बिक्री मूल्य का केवल 10–15% हैं।”

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!