उत्कृष्ट स्काउटस का किया सम्मान

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सराधना के राज्य पुरस्कार परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 14 स्काउटस को योग्यता प्रमाण पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया ।स्काउट यूनिट लीडर रामदेव कालेल के नेतृत्व में स्काउट्स ने राज्य पुरस्कार अनुशंसा शिविर पुष्कर घाटी में सेवा कार्य , लॉग बुक का परीक्षण, एंबुलेंस बैज ,फार्मर बैज , कैंपर बैज , किचन गार्डन ,स्काउट वेबसाइट , साक्षरता बैज सहित विभिन्न दक्षताओं को अर्जित करने के साथ ही लिखित व प्रोजेक्ट कार्य को पूर्ण किया ।आर एन रावत ने बताया कि कार्यक्रम में अमिता अग्रवाल , मिनी उबाना, यशोदा वर्मा,सीमा चौधरी, हेमलता ,मेघराज मुंडवाडिया , गोपाल चंद्र टेलर चंद्र , चंद्रप्रकाश , सतीश कुमार ,रमेश चंद , उमेश चंद पारीक सहित विद्यालय स्टाफ ने स्काउटिंग गतिविधियों में भाग लेने वाले स्काउट का स्वागत किया।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!