रेलवे अस्पताल में पेंशनरों के लिए डीएलसी व चिकित्सीय जांच हेतु मेगा कैंप का आयोजन

रेलवे पेंशनरों की सुविधा हेतु डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट (डीएलसी ) अभियान 4.0 के अंतर्गत एक मेगा कैंप का आयोजन दिनांक 12 नवंबर 2025 को रेलवे अस्पताल,  वित्त व कार्मिक विभाग के संयुक्त तत्वाधान में रेलवे अस्पताल अजमेर के शताब्दी हॉल में आयोजित किया जाएगा । इसमें पेंशनरों की सुविधा के लिए डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट बनाने के साथ-साथ पेंशनरों की चिकित्सीय जांच भी की जायेगी। इसमें ब्लड प्रेशर, शुगर व खून सहित अन्य आवश्यक जांच शामिल हैं।  इस प्रकार इस कैंप में रेलवे पेंशनर्स को डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट के साथ मेडिकल जांच का लाभ भी प्राप्त होगा।  पेंशनर को अपने साथ पी पी ओ की प्रति व आधार कार्ड व मोबाइल लाना होगा।

डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट 4.0 अभियान के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन

दिनांक 11 नवंबर 2025 को मंडल कार्यालय में वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री रघुवीर सिंह चारण के कक्ष में डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट 4.0 अभियान के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया जिसमें रेलवे पेंशनर्स को पेंशन के संबंध में अधिक से अधिक सुविधाओं का लाभ देने तथा नवंबर माह में प्रस्तुत किए जाने वाले जीवन प्रमाण पत्र को डिजिटल माध्यम से शत प्रतिशत लागू करने हेतु विचार विमर्श कर योजना के क्रियान्वयन के संबंध में चर्चा की गई। इस संबंध में आवश्यक सुझाव व समस्याओं के संबंध में भी चर्चा की गई। बैठक में सुझाव के अंतर्गत निर्णय लिया गया कि अजमेर के सभी बैंकों में दो-दो रेलवे कार्मिकों को डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने हेतु रेलवे पेंशनर्स की सुविधा के लिए नामित किया जाएगा। बैठक में  पेंशनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री अनिल सिंघल, सचिव श्री दिनेश गोयल और एनडब्लूआरईयू के अध्यक्ष राजीव शर्मा, यूपीआरएमएस के अध्यक्ष श्री जुबेर अहमद, मंडल सचिव श्री एसआई जैकब, ओबीसी संगठन के सचिव श्री बाबूलाल यादव सहित अन्य रेल अधिकारी कर्मचारी व पेंशनर्स उपस्थित थे|रेलवे ने किया 100 वर्षीय पेंशनर का सम्मानअजमेर मंडल रेल प्रशासन द्वारा अजमेर मंडल से सेवानिवृत हुए 100 वर्षीय पेंशनर श्री फ्लिप टाइटस को वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री रघुवीर सिंह चारण के निर्देश पर सहायक कार्मिक अधिकारी श्री गजानंद कुमावत तथा उनकी टीम द्वारा उनके पलटन बाजार स्थित निवास पर जाकर उनका डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट बनाकर व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया

मुख्य जनसंपर्क  निरीक्षक, अजमेर

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!