*”सच का पर्दा उठाता रहे हर घड़ी।* *शख्स वो इस शहर में बचा है कहां।”*
बिहार सरकार के तत्वावधान में सोनपुर मेला में एक बार पुनः सामयिक परिवेश संस्था ने शिरकत की ।संस्थापिका ममता मेहरोत्रा ने सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। लिटेरा पब्लिक स्कूल के बच्चों ने शानदार प्रस्तुति दी। उन सबकी प्रस्तुति पर दर्शक झूम उठे।मौके पर सारण जिला प्रशासन के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।सविता राज ने अपनी ग़ज़ल *”सच का पर्दा उठाता रहे हर घड़ी,शख्स वो इस शहर में बचा है कहां।”* गाकर दर्शकों की तालियां बटोरी।
श्वेता ग़ज़ल की ग़ज़ल *हम तो बेरंग हैं रंगों में हमारा क्या है,* *रंग फूलों के हैं फूलों में हमारा क्या है।।* ने दर्शकों का मन मोह लिया। गायक राजेश केशरी ने *”शिव शंकर को जिसने पूजा”* सुनाकर वाहवाही लूटा।म्यूजिशियन में कीबोर्ड पर विकास सोलंकी, ढोलक पर अमरनाथ , पैड पर अभिषेक कुमार ने साथ दिया। लिटेरा पब्लिक स्कूल के शिक्षक नीति रोहतगी, विशाल, मनीष, ब्रजेश एवं प्रस्तुति देने वाले छात्र पलक प्रिया,पायल कुमारी, खुशी रॉय, आयशा कुमारी,अंशिका राज, अंशु सावन, अनुष्का राज, आस्था यादव ,माही राज, रिशु कुमारी,अभिजीत कुमार ,आदित्य कुमार,अमन राज , अपूर्वा,अंशु कुमार,आयुष,आयुष राज, मानवीर रे, प्रतिम कुमार, प्रियांशु राज, रिहांश गौरव, सौरभ कुमार, श्रीति कुमारी,राधिका कुमारी, काजल कुमारी, अभिनंदन कुमार, पलक प्रिया, पायल कुमारी,रौशन कुमार इन सब ने अपनी प्रस्तुति से कार्यक्रम को सफल बनाया।
सविता राज