अजमेर, 15 नवम्बर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा 2025 का आयोजन रविवार, 16 नवम्बर को किया जाएगा। प्रदेश के समस्त 41 जिलों के 73 परीक्षा केन्द्रों पर यह परीक्षा ली जाएगी। इसमें कुल 15 हजार 919 विद्यार्थी शामिल होंगे।
बोर्ड सचिव श्री गजेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि कक्षा 10 और 12 के लिए राज्यस्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा एसटीएसई का आयोजन रविवार, 16 नवम्बर को सुबह 9 से दोपहर एक बजे तक किया जाएगा। राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। यह परीक्षा 41 जिलों के 73 राजकीय विद्यालयों पर बनाए गए परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होगी। इसमें सैकण्डरी के 8840 तथा सीनियर सैकण्डरी के 7079 विद्यार्थी शामिल होंगे। केन्द्र सामग्री और परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं।
श्री राठौड़ ने बताया कि राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा के लिए स्थापित किया गया नियंत्रण कक्ष सुबह 8 से रात्रि 8 बजे तक बोर्ड कार्यालय में दिनांक 15 से 16 नवम्बर तक संचालित है। ऑनलाइन प्रवेश-पत्र एवं केन्द्र सामग्री डाउनलोड संबंधी समस्या के लिए ए.सी.पी. से 0145-2632865, 2627454 पर तथा अन्य सहायता कि लिए नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नं. 0145-2632866, 867, 868 तथा उप निदेशक (परीक्षा-1) से 0145-2425770 पर सम्पर्क किया जा सकता है।