केंद्र सरकार व चुनाव आयोग पर लगाए बड़े संगीन आरोप
होटल आरटीडीसी अजयमेरू में एसआईआर को लेकर पूर्व आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने ली कार्यकर्ताओं की बैठक
अजमेर। होटल आरटी डीसी अजयमेरू में आज एसआईआर को लेकर आयोजित कार्यकर्ताओं की बैठक के दौरान पूर्व आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने बिहार चुनाव को लेकर केंद्र की मोदी सरकार और चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए। पूर्व आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने कहा कि बिहार चुनाव में चौंकाने वाले नतीजे आए, जिससे साफ झलकता है कि केंद्र की मोदी सरकार व चुनाव आयोग की मिलीभगत से चुनाव में कही न कही वोट चोरी हुए है। बिहार चुनाव पूरी तरह से सवालों के घेरे में है। बिहार चुनाव में चुनाव आयोग ने तो हद कर दी, चुनाव की आचार संहिता लगने के बावजूद महिला मतदाताओं के बैंक खातों में दस दस हजार रुपए डाले गए, लेकिन चुनाव आयोग चुपचाप बैठा रहा और कोई कार्रवाई नहीं की गई। इससे साफ आशंका है कि बिहार चुनाव में भी केंद्र सरकार व चुनाव आयोग की मिलीभगत से भारी गड़बड़ी हुई है। राठौड़ ने कहा कि लोक सभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने देश में वोट चोरी का मुद्दा गंभीरता से उठाया और वोट चोरी के सबूत पेश किए, बावजूद इसके चुनाव आयोग ने कोई कार्रवाई नहीं की, जबकि राजस्थान में गत अशोक गहलोत सरकार के समय महिलाओं को मोबाइल देने सहित अन्य योजनाओं पर चुनाव आयोग ने तुरंत रोक लगा थी। एसआईआर को लेकर कार्यकर्ताओं की बैठक के दौरान राठौड़ ने अजमेर में एसआईआर की चल रही प्रक्रिया पर संतोष जाहिर किया। उन्होंने कहा कि निर्वाचन विभाग के अधिकारियों के साथ बीएलए सामंजस्य के साथ कार्य कर रहे है, फिलहाल एसआईआर प्रक्रिया सुचारू तरीके से चल रही है। बैठक के दौरान नेता प्रतिपक्ष द्रौपदी कोली, पार्षद नोरत गुर्जर, ब्लॉक अध्यक्ष शैलेन्द्र अग्रवाल, वाहिद मोहम्मद, गुलाम मुस्तफा, पार्षद हमीद चीता, पूर्व पार्षद सर्वेश पारीक हेमंत जोधा, मंडल अध्यक्ष भंवर सिंह राठौड़, गणेश चौहान, हेमंत जसोरिया, पंकज छोटवानी, राजा जैन, राजेश गोड़ीवाल, आरिफ खान, मुकेश पंवार, विकास चौहान, युनुस शेख, रुस्तम अली घोसी, हरि प्रसाद जाटव, शमसुसुद्दीन, असरफ अली, हेमराज खारोलिया, चिरंजीव सिंह राठौड़, सुवालाल, रामसिंह रावत आदि मौजूद रहे।
राजस्थान में डबल इंजन की सरकार पूरी तरह से फेल
होटल आरटीडीसी अजयमेरू में मीडिया से बातचीत के दौरान पूर्व आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने कहा कि राजस्थान में डबल इंजन की भजन लाल सरकार पूरी तरह से फैल है। सरकार के दो साल के कार्यकाल में विकास नाम की कोई चीज नहीं हुई, जिससे जनता निराश है। अजमेर में भी विकास के कार्य पूरी तरह से ठप पड़े है। स्मार्ट सिटी के नाम करोड़ों की लागत से बने सेवन वेंडर को तोड़ दिया गया, जिससे भाजपा नेताओं और अधिकारियों ने जनता के 20 करोड़ रुपए बर्बाद कर दिए गए। अवैध खनन माफिया, भू माफिया, फिरौती, हत्या, लूट, बलात्कार व आपराधिक वारदातों से से प्रदेश की हालत बेहद खराब है। उन्होंने कहा कि अंता चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद भाया जैन ने भाजपा के उम्मीदवार को हराकर शानदार जीत हासिल की है, जो भाजपा सरकार की बड़ी हार और नाकामी है। आने वाले समय में भाजपा भाजपा सरकार की विदाई तय है और कांग्रेस की मजबूती से सरकार बनेगी।
आनासागर झील का सीमांकन कराए सरकार
पूर्व आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने आनासागर के वेटलैंड एरिया पर सवाल उठाते कहा कि राज्य सरकार आनासागर झील वेटलैंड एरिया का पहले सीमांकन कराए। सीमांकन से आनासागर झील के वेटलैंड मानते हुए इससे पहले जो भी प्रशासन ने सीजिंग कार्रवाई की है, उसको सीज मुक्त कर राहत दी जाए।
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष
अजमेर उत्तर ब्लॉक बी
9414280962,7891884488