शिक्षक संघ (सियाराम) ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को भेजा ज्ञापन
अजमेर: 17 नवम्बर / राजस्थान शिक्षक संघ (सियाराम) के मुख्य संरक्षक एवं प्रशासनिक अध्यक्ष सियाराम शर्मा ने राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी, मुख्य चुनाव आयुक्त, मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री एवं मुख्य सचिव को ज्ञापन भेज कर एसआईआर के कार्य में लगे बीएलओ व शिक्षकों पर दबाव बनाकर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने वाले जिला कलेक्टर्स एवं उपखंड अधिकारियों पर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है।संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष भगवत डांगी ने बताया कि राज्य में एसआईआर के कार्य में बीएलओ सहित हजारों की संख्या में शिक्षकों को नियुक्त किया गया है।राज्य भर के हजारों शिक्षक अपना मूल कार्य (शिक्षण) छोड़कर SIR के कार्य में समर्पित भाव से लगे हुए हैं, फिर भी SIR के कार्य से जुड़े बीएलओ,शिक्षकों व पीईईओ पर कुछ जिला क्लेक्टरर्स व उपखंड अधिकारियों द्वारा अनावश्यक दबाव बनाकर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है।इसी प्रताड़ना व दबाव के कारण जयपुर जिले के एक बीएलओ शिक्षक श्री मुकेश कुमार जांगिड़ द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है,जो अत्यंत ही दुःखद एवं चिंताजनक है।इस दुखद घटना के जिम्मेदार अधिकारियों व कर्मचारियों को बर्खास्त कर उन पर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की गई है।कोषाध्यक्ष जसवीर सिंह के अनुसार एसआईआर गणना प्रपत्र के डिजिटाइजेशन में प्रथम आने की प्रतिस्पर्धा में कुछ जिला निर्वाचन अधिकारी व SDM बीएलओ व शिक्षकों के साथ तानाशाह की तरह व्यवहार कर रहे हैं,उन्हें निलंबित करने व घर पर पुलिस भेजने तक की धमकी दे रहे हैं।संगठन इस प्रकार के कृत्य का कड़ा विरोध करता है।अधिकांश शिक्षकों को SIR के कार्य में लगाने से विद्यार्थियों की परीक्षा पूर्व की महत्त्वपूर्ण पढ़ाई भी चौपट हो चुकी है।साथ ही आने वाली अर्धवार्षिक परीक्षा को करवाने के लिए भी स्कूलों में स्टाफ उपलब्ध नहीं रहा है। संगठन के जिला कार्य कारी अध्यक्ष जाकिर ख़ान के अनुसार भेजे गए ज्ञापन में अर्धवार्षिक परीक्षा को देखते हुए स्कूलों में उपलब्ध स्टाफ से केवल एक तिहाई शिक्षकों को ही इस कार्य में रख कर शेष को कार्यमुक्त कर पुनः विद्यालय भिजवाने,राज्य के सभी निर्वाचन अधिकारियों,उपखंड अधिकारियों को BLO,सुपरवाइजर,SIR कार्य में लगे शिक्षकों व पीईईओ के साथ शिष्टता के साथ पेश आने,उन पर अनावश्यक दबाव नहीं बनाकर,मानसिक रूप से प्रताड़ित नहीं करने के लिए पाबंद करने,BLO व सुपरवाइजर का चुनाव आयोग द्वारा बीमा करवाने,BLO का मानदेय बढ़ाकर इस कार्य में लगे सभी कार्मिकों को सम्मानजनक मानदेय दिलवाने की मांग की है।