श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति द्वारा संचालित श्री वर्द्धमान कन्या पी.जी. महाविद्यालय में छात्राओं के सर्वांगीण विकास हेतु प्राचार्य डाॅ. आर. सी. लोढा के निर्देशन में चल रहे ‘‘झंकार- 2025’’ कार्यक्रम के अन्तर्गत आज तीसरे दिन वाद-विवाद, आशु भाषण एवं समूह नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
वाद विवाद प्रतियोगिता में छात्राओं ने प्रखर तर्क, सटीक अभिव्यक्ति तथा प्रभावशाली प्रस्तुति मंच पर प्रस्तुत करते हुए प्रथम स्थान दीक्षिका पालीवाल, द्वितीय मनहर कौर एवं तृतीय स्थान मानवी तिवारी ने प्राप्त किया ।
आशु भाषण प्रतियोगिता में छात्राओं ने आत्मविश्वास एवं प्रभावशाली अभिव्यक्ति के साथ अपने विचार प्रस्तुत करते हुए प्रथम स्थान मनहर कौर, द्वितीय स्थान मानवी तिवारी एवं तृतीय स्थान वंशिका दतवानी ने प्राप्त किया ।
समूह नृत्य प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने अपने सुंदर रूप सज्जा, मधुर संगीत, तालमेल, भाव और ऊर्जा से भरी भव्य नृत्य प्रस्तुतियों से पूरे वातावरण को उल्लासमय बना दिया । समूह नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान तनवी अग्रवाल एंड समूह, द्वितीय स्थान हर्षा दासानी एंड समूह एवं तृतीय स्थान योगिता नायक एंड समूह ने प्राप्त किया ।
सभी विजयी छात्राओं को अकादमिक प्रभारी डाॅ. नीलम लोढ़ा एवं झंकार संयोजिका निधि पंवार द्वारा प्रमाण-पत्र प्रदान किये गये। प्रतियोगिताओं मे निर्णायक की भूमिका डाॅ. हरीश कुमार, प्रो. कला जैन, डाॅ. नीरजा उपाध्याय, सीएस सरला शर्मा, स्वाति राठी, सुरभि हालाखंडी, कनिका अग्रवाल ने निभाई ।
कार्यक्रम में सभी संकाय सदस्य एवं कर्मचारी गण एवं छात्राएं उपस्थित रही ।