
खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स जिसकी मेजबानी राजस्थान जोरो शोरो से कर रहा है यह खेल राजस्थान में अजमेर के साथ साथ जयपुर, भरतपुर, उदयपुर व बीकानेर में आयोजित हो रहे है जिसमे देश भर के विश्विद्यालयो से करीब 7500 खिलाडी भाग ले रहे हैं इस आयोजन में भारत सरकार द्वारा संचालित फिट इंडिया मूवमेंट अपनी अहम भूमिका निभा रहा है। अजमेर के मोहसिन खान जो कि फिट इंडिया मूवमेंट के एम्बेसडर है उन्हें इस खेलो के महाकुंभ में खेलों के प्रचार प्रसार की जिम्मेदारी दी गई है खान राजस्थान के विभिन्न जिलों में आयोजित प्रतियोगिता का जायज़ा भी लेंगे और फिट इंडिया इन्फ्लुएंसर के तहत अपनी भूमिका दर्ज करवायंगे। जयपुर के एस एम एस स्टेडियम में फिट इंडिया ज़ोन बना कर उसमें फिटनेस एक्टिविटी जैसे साईकल रेस, प्लेंक होल्ड, स्किपिंग व पुश-अप्स जैसे प्रतियोगिता करवा कर लोगो मे खेलो व फिटनेस की जागरूकता दी जा रही है।