अजमेर। अजमेर शहर एवं जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद पर विधायक विकास चौधरी और पूर्व विधायक डॉ. राजकुमार जयपाल की नियुक्ति पर मुस्लिम समाज की ओर से अभिनंदन व मुबारकबाद कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। समाज के प्रतिनिधि मुख्तार अहमद नवाब, काज़ी मुनव्वर अली ने बताया कि यह कार्यक्रम कांग्रेस नेतृत्व को सामूहिक शुभकामनाएँ देने और नव नियुक्त अध्यक्षों के स्वागत के उद्देश्य से रखा गया है।
कार्यक्रम मंगलवार शाम 7:00 बजे ढाई दिन की झोपडा पार्किंग पर आयोजित होगा। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठजन, विभिन्न बिरादरियों संगठनों के प्रतिनिधि और क्षेत्रीय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ , पूर्व मंत्री नसीम अख्तर इंसाफ,महेन्द्र सिंह रलावता, डेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी, पूर्व महापौर कमल बाकोलिया, पूर्व विधायक हाजी कय्यूम खान, डॉ श्रीगोपाल बाहेती, विजय जैन, भूपेंद्र सिंह राठौड़ शिरकत करेंगे।
मुस्लिम समाज ने शहरवासियों तथा कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे समय पर पहुँचकर इस सामूहिक अभिनंदन समारोह का हिस्सा बनें और नव नियुक्त अध्यक्षों का उत्साहवर्धन करें।