राजस्थान महिला कल्याण मण्डल द्वारा नृत्य नाटिका, दिव्यांगो का सम्मान, ग्राम स्तर पर बैठके और ब्यावर किलबिल का आयोजन।
अजमेर, 2 दिसम्बर 2025।राजस्थान महिला कल्याण मंडल, चाचियावास द्वारा विश्व दिव्यांगता दिवस के उपलक्ष्य में समुदाय में दिव्यांगजन के प्रति संवेदनशीलता और जागरूकता बढ़ाने हेतु विश्व दिव्यांगजन जागरूकता पखवाड़ा 2 से 16 दिसंबर 2025 तक आयोजित किया जा रहा है।
संस्था की सचिव एवं कार्यकारी क्षमा आर. कौशिक ने बताया कि पखवाड़े का शुभारंभ 2 दिसंबर को संस्था परिसर में आयोजित विशेष कार्यक्रम के साथ होगा, जिसका मुख्य आकर्षण ‘मैं ऐसा क्यों’ – दिलों को छू लेने वाली विशेष नृत्य-नाटिका होगी। यह प्रस्तुति दर्शकों को इस भावनात्मक यात्रा से परिचित कराती है कि दिव्यांगजन किस तरह सोचते हैं, दैनिक परिस्थितियों को कैसे देखते और महसूस करते हैं, तथा समाज उनकी संवेदनाओं से क्या सीख सकता है।
नृत्य-नाटिका में दिव्यांग एवं गैर-दिव्यांग बच्चों का संयुक्त अभिनय समावेशन की अद्भुत मिसाल प्रस्तुत करेगा। संस्था निदेशक राकेश कुमार कौशिक ने बताया कि यह नाटिका सप्ताहभर सागर कॉलेज चाचियावास, संस्कृति द स्कूल अजमेर, आर.के. पाटनी गर्ल्स कॉलेज किशनगढ़, डी.डब्ल्यू.पी.एस. चाचियावास, सतगुरु इंटरनेशनल स्कूल, द मैस्कॉट स्कूल अजमेर सहित विभिन्न शिक्षण संस्थानों में प्रस्तुत की जाएगी।
इस पहल का उद्देश्य आने वाली पीढ़ी में दिव्यांगजन के प्रति संवेदनशीलता, सहयोग और समावेशन की भावना बचपन से ही विकसित करना है। यह नाटिका लगभग 12,000 से अधिक बच्चों, शिक्षकों और अभिभावकों द्वारा देखा जायेगा।
इस प्रस्तुति के माध्यम से समाज में दिव्यांगजन की सोच, भावनाओं और उनके वास्तविक जीवन की चुनौतियों को समझने की नई संवेदना विकसित होगी और समावेशी वातावरण को बढ़ावा मिलेगा।
इसके अतिरिक्त ग्राम स्तर पर जागरूकता बैठक, विशिष्ट काम करने वाले दिव्यांगजनों का सम्मान कार्यक्रम भी आयोजित किया जायेगा।
पखवाड़े का समापन 16 दिसंबर को संस्था द्वारा संचालित संजय स्कूल, ब्यावर में आयोजित होने वाले किलबिल बाल मेले के साथ किया जाएगा।
इस बाल मेले में ब्यावर क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के दिव्यांग एवं गैर-दिव्यांग बच्चे संयुक्त रूप से भाग लेंगे। यह मेला बच्चों के लिए आनंद, सीख, सहभागिता और समावेशी शिक्षण का अनूठा मंच प्रदान करेगा ।
राकेश कुमार कौशिक
निदेशक
9829140992