जन-जन का एक ही नारा नषा मुक्त को प्रदेष हमारा
आज दिनांक 02 दिसम्बर – सर्वधर्म मैत्री संघ एवं संन्यास आश्रम के संयुक्त तत्वावधान में संन्यास आश्रम में नशा मुक्ति संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
यह जानकारी देते हुए सर्वधर्म मैत्री संघ के अध्यक्ष प्रकाश जैन ने बताया की संगोष्ठी का आरम्भ करते हुए राज्य सरकार द्वारा नशा मुक्ति के लिए किए जा रहे प्रयासों को रेखांकित किया। संन्यास आश्रम के ज्योतिषानन्द महाराज ने नशे के विरुद्ध सनाततन धर्म वर्णित बिन्दुओं पर चर्चा की व विस्तृत रूप से बताया कि नषा हमारे जीवन में कितना दुषप्रभाव डालता है। पुष्कर से पधारे पाठक महाराज ने रामचरित मानस के उद्धरणों से नशे के विरुद्ध कही गई बातों को स्पष्ट किया। प्रोफेसर डॉ राकेश कटारा ने धूम्रपान एवं एल्कोहल के नशे से होने वाले दुष्परिणाम बताए। डॉ जगजीत सिंह सोखी ने नशे के उत्पादन व वितरण पर नियंत्रण को प्रभावी बनाने की आवश्यकता बताई। डॉ मंसूर ने पान गुटखे ज़र्दे के सेवन से होने वाली हानि व इसके बचाव के तरीके बताए ।
इस अवसर पर महमूद खान, विक्रम सिंह बौद्ध, सूरज गुर्जर, आचार्य कैलाशचंद्र शर्मा, अभिषेक कुमार शुक्ला, शास्त्री हरिनारायण चतुर्वेदी आदि वक्ताओं के साथ बटुक विद्यार्थिगण उपस्थित रहे।
(प्रकाष जैन)
अध्यक्ष
मो. 9829332777