नागरिक सुरक्षा विभाग ने 63वाँ स्थापना दिवस मनाया : आपदा के दौरान बचाव राहत कार्य का हुआ अभ्यास प्रदर्शन

अजमेर, 6 दिसम्बर। नागरिक सुरक्षा विभाग द्वारा शनिवार को 63 वाँ स्थापना दिवस मनाया गया। नागरिक सुरक्षा विभाग की उप नियंत्रक एवं उपखण्ड अधिकारी श्रीमती गरिमा नरूला द्वारा नागरिक सुरक्षा कार्यालय में प्रातः ध्वजारोहण के साथ कार्यक्रम की शुरूआत की। राष्ट्रगान के उपरान्त प्रातः 11.45 बजे कायड विश्राम स्थली पहुँच कर वहां चल रहे नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों के बुनियादी प्रशिक्षण का निरीक्षण किया। स्वयंसेवकों के समक्ष उनके द्वारा महामहिम राष्ट्रपतिप्रधानमंत्रीराज्यपालमुख्यमंत्री तथा भारत सरकार एवं राज्य सरकार से प्राप्त अन्य गणमान्य व्यक्तियों से प्राप्त शुभकामना संदेशो का पठन कर सुनाया गया।

नागरिक सुरक्षा की उप नियंत्रक श्रीमती गरिमा नरूला ने बताया कि इस अवसर पर प्रशिक्षणरत स्वयंसेवकों ने आपदा के दौरान बचाव राहत कार्य का अभ्यास प्रदर्शन किया। बम विस्फोट और आगजनी में हताहत हुए व्यक्तियों को घटना स्थल पर बहुमंजिला इमारत से सुरक्षित बचाकर बाहर निकालने का प्रदर्शन किया। मौके पर ही हताहतों को प्राथमिक उपचारसीपीआरपट्टियाँतात्कालिक उपाय कर गोल्डन आवर में त्वरित राहत एवं बचाव कार्य का नागरिक सुरक्षा के स्टाफ एवं स्वयंसेवकों द्वारा एक साथ हुए अनेक बम विस्फोटों की स्थिति में हताहत हुए व्यक्तियों को बचाने के संयुक्त अभ्यासमॉक ड्रिल का जीवंत प्रदर्शन किया गया। एक के बाद एक हुए बम विस्फोटों में घायल हुए व्यक्तियों को तुरन्त तात्कालिक उपायों के जरिए दो मानव बैसाखीफॉर एण्ड एप्टटू हैण्ड सीटथ्रीहैण्ड सीटफोर हैण्ड सीट पद्धतियों से घटनास्थल से बाहर निकाल कर प्राथमिक उपचार दिया गया। अधिक घायल व्यक्तियों को पिक-ए-बैंक एवं पिक-ऎ- बैक रिवर्स पद्धति से सुरक्षित स्थल पर ले जाया गया। कम्बल और बाँसों से विस्फोटो में बेहोश व्यक्तियों को इम्प्रोवाईज स्ट्रेचर तैयार कर फस्र्ट ऎड पोस्टचिकित्सक तक पहुँचाया गया।

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार घटनास्थल पर एक मकान से विस्फोट के बाद धुँआ उठता दिखा। जहाँ धुँए के कारण स्मोक चैम्बर बनने से अन्दर फँसे व्यक्ति को बचावकर्मी द्वारा गैस मास्क पहन कर अन्दर से सुरक्षित बाहर निकाला गया। पास ही एक झोपड़ी नुमा मकान में आग लगने का प्रदर्शन किया गया। इसे तत्कालिक तौर पर पास के भवन में लगे एबीसी टाईप अग्निशामक यंत्र के उपयोग से बुझाने का प्रयास किया। उपलब्ध छोटे अग्निशामक यंत्र से भी आग बुझाने के प्रयास का प्रदर्शन भी किया गया। आग बढती देख मौके पर मौजूद नागरिक सुरक्षा इंसीडेन्ट कमाण्ड ऑफिसर द्वारा नागरिक सुरक्षा अग्निशमन वाहन को कॉल कर बुलाया गया। इसने आते ही मौके पर पानी का छिड़काव करते हुए तुरन्त ही आग पर काबू पा लिया।

उन्होंने बताया कि पास ही एक अन्य बहुमंजिला इमारत में बम विस्फोट से आग लगने के कारण ऊपरी मंजिल पर फंसे हुए लोगों को नागरिक सुरक्षा दल द्वारा मल्टीपल थम्ब नोट एवं चेयर नोट के जरिए सुरक्षित नीचे उत्तारा। अधिक घायल व्यक्ति को फायर मैन लिफ्ट के जरिए नागरिक सुरक्षा स्वयं सेवक द्वारा कंधे पर लादकर एक्सटेंशन लैडर के जरिए उतार कर सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया। बेहोश व्यक्तियों को तुरन्त प्राथमिक उपचार देते हुए स्ट्रेचर पर बांध कर फ्लाइंग फॉक्स व स्ट्रेचर स्लाईडिंगटू पैरेलल रोप पद्धतियों से त्वरित गति से सुरक्षित नीचे उतारा गया। धुऎ के कारण दम घुटने से सॉस रूकने के कारण व्यक्ति को नागरिक सुरक्षा सदस्यों द्वारा सीपीआर के जरिए कृत्रिम स्वास व हृदय गति संचारित कर जान बचाई गई। सभी अधिक घायल व्यक्तियों को नागरिक सुरक्षा फस्र्ट एड पोस्ट पर मौजूद चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार देकर अस्पताल पहुँचाया गया। मॉक ड्रिल के अंत में नागरिक सुरक्षा वॉर्डन द्वारा सभी दलों से रिपोर्ट लेकर इंसीडेण्ट कमाण्ड ऑफिसर को कार्यपूर्ण कर रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। इसकी रिपोर्टिंग तत्पश्चात नागरिक सुरक्षा उप नियंत्रक को दी गई। स्थिति का जायजा लेकर ऑल क्लियर की घोषणा करने के बाद अभ्यास प्रदर्शन एवं मॉक ड्रिल की समाप्ति की गई।

नागरिक सुरक्षा विभाग की उप नियंत्रक एवं उपखण्ड अधिकारी श्रीमती गरिमा नरूला द्वारा अपने उद्बोधन में नागरिक सुरक्षा विभाग के महत्व व योगदान पर प्रकाश डाला गया। गत वर्ष के दौरान उत्कृष्ट व सराहनीय कार्य करने वाले नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों को प्रशंसा पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर उपस्थित नागरिक सुरक्षा के वयोवृद्ध वरिष्ठ सदस्यों डॉ. बी.एन. शर्माश्री सुदर्शन दत्त शर्माश्री जे.पी. अग्निहोत्री व श्री श्रवण सिंह रावत जिन्होंने विभाग की स्थापना के समय से इसके उत्थान हेतु स्वेच्छा से अपना निस्वार्थ योगदान दियाइनका भी सम्मान किया गया।

अन्त में नागरिक सुरक्षा विभाग के श्री प्रशान्त झा द्वारा सभी उपस्थित अतिथियों व नागरिक सुरक्षा सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया। स्वयंसेवकों का प्रशिक्षण की रूपरेखा एवं मंच संचालन नागरिक सुरक्षा के श्री प्रशान्त झा द्वारा किया गया तथा उपस्थित अतिथियों को प्रदर्शित पद्धतियों के बारे में जानकारी दी गई। इसमें स्टाफ के श्री नवनीत सुनारिया व श्रीमती दुर्गेश कवंर ने सहयोग दिया। नागरिक सुरक्षा के पार्ट टाईम प्रशिक्षक स्वंय सेवक एवं विषय विशेषज्ञ सुश्री अंतिमा भाटीश्री दिनेश सैनश्री जितेन्द्र सिंह राजावतश्री गजेन्द्र सिंह राजावतश्रीमती रितु शर्माश्री वीरेन्द्र सिंह राठौडश्री दिलीप माथुर व श्री रूद्र प्रताप का विशेष योगदान रहा। अन्त में नागरिक सुरक्षा स्टाफ एवं स्वयंसेवकों की ओर से मुख्य अतिथि को नागरिक सुरक्षा प्रतीक चिन्ह युक्त स्मृति चिन्ह स्वरूप भेंट कर आयोजन समाप्त किया गया।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!