अनेकों लोग आते हैं जन्मदिन, एनिवर्सरी, पुण्यतिथि आदि विशेष दिवस मनाने*
आज 8 दिसंबर को सामाजिक सेवार्थ अग्रणी संगठन सक्षम सामाजिक उत्थान एवं विकास संस्थान द्वारा संचालित भिक्षक पुनर्वास गृह सांगानेर जयपुर के स्थापना दिवस पर भव्य हवन व प्रसादी कार्यक्रम आयोजित हुआ।
इस अवसर पर सभी आए हुए अतिथियों, रहवासियों और स्टाफ ने मिलजुल कर 1100 से भी अधिक आहुतियों के साथ हवन कार्यक्रम का आयोजन किया। संगठन जयपुर जिले को भिक्षावृत्ति मुक्त बनाने के लिए पिछले कई वर्षों से लगातार प्रयासरत है। इसी कड़ी में तीन वर्ष से पुनर्वास गृह का संचालन जयपुर के सांगानेर इलाके में किया जा रहा है। यहां 700 से ज्यादा लोगों को परिवार के साथ पुनर्वासित किया जा चुका है, 300 से अधिक लोगों को विभिन्न प्रकार के रोजगारों से जोड़ा गया है। अनेकों लोगों को यथा संभव ईलाज करवाकर शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य ठीक कर समाज की मुख्य धारा में लाया जा चुका है। संस्थान की सचिव ईवादीप सक्सेना ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित निर्धन निराश्रित बुजुर्ग दिव्यांग जनों का यह निःशुल्क आवास जहां समय समय पर समाज के प्रबुद्ध जन जुड़ कर सेवा की इस मुहिम को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं।