अजमेर। जिले के समस्त निजी महाविद्यालय एवं तकनीकी संस्थानों में अध्ययनरत अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं विशेष पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं की उत्तर मैट्रिक छात्रवृति के लिए ऑनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जनवरी तक बढ़ा दी गई है। सम्बंधित विद्यार्थी छात्रवृति आवेदन पत्र ऑनलाईन भरकर उसकी हार्ड कॉपी 15 जनवरी तक अपने महाविद्यालय, संस्थान में जमा करवा दें तथा शैक्षणिक संस्थान में प्राप्त आवेदन पत्रों को 31 जनवरी तक विभाग को ऑनलाईन मय हार्ड कॉपी सहित अग्रेषित कर प्रस्तुत करें। इसके बाद प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा।