7 दिन में 55 शिविर आयोजित : 3316 नामांतरण खोले गये

अजमेर। अजमेर जिले में प्रशासन गांवों के संग अभियान के 10 से 17 जनवरी तक प्रथम सप्ताह में विभिन्न ग्राम पंचायतों में 55 शिविर आयोजित कर 3316 काश्तकारों के नामांतरण खोले गये और 138 काश्तकारों को खातेदारी के अधिकार दिये गये हैं।
कार्यवाहक जिला कलक्टर एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद सी.आर. मीना ने बताया कि इस दौरान 124 व्यक्तियों को 58.994 हैक्टयर भूमि काश्तकारी के लिए दी गई, 17 मामलों में भूमि के कब्जे देकर राजस्व रेकार्ड में इंद्राज किया गया और 12 व्यक्तियों को कब्जे दिलाये गये। उन्होंने बताया कि 2711 कृषकों को राजस्व रेकार्ड की प्रति मौके पर उपलब्ध कराई गई और 2095 पासबुक अपडेट कर 1189 काश्तकारों को नई पासबुक दी गईं। ग्राम पंचायतों को आबादी विस्तार हेतु 612.6244 रकबा भूमि आवंटन करने हेतु चिन्हित की गई है और 40 विद्यालय, 34 लोक प्रयोजन तथा 2 चिकित्सालय के लिए भूमि आवंटन के मामले निपटाए गए हैं। आबादी विकास के 15, स्थानीय निकाय के 49, चारागाह के 4, आम रास्ते के 28, काश्तकार अधिनियम के तहत 698 कृषि जोतों के विभाजन के मामले तथा पत्थरगढ़ी के 10 प्रकरण निस्तारित किये गये हैं।
मीना ने बताया कि 2656 व्यक्तियों को जाति, 4912 को मूल निवास प्रमाण पत्र जारी किये गये और 85 नागरिक अधिकार पत्र की शिकायतों का निपटारा हुआ, 1 अनुसूचित जाति की भूमि के अवैध कब्जे का चिन्हीकरण कर कार्यवाही की गई। 47 कुंओं का नियमीकरण, 754 राजस्व रेकार्ड में दुरस्ती तथा लोक अदालत में आपसी समझाईश से 61 प्रकरण निस्तारित किये गये हैं। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की विभिन्न 21 योजनाओं में प्राप्त 3718 आवेदन में से 2914 आवेदन मौके पर ही निस्तारित किये गये। ऊर्जा विभाग के 149, शिक्षा विभाग के 106, सहकारिता के 36 प्रकरण निपटाये गये। एकमुश्त समाधान योजना में 695 व्यक्तियों को लाभान्वित किया गया और 781 काश्तकारों को किसान क्रेडिट कार्ड दिये गये। मुख्यमंत्री ब्याज मुक्त फसली ऋण योजना के बारे में 1397 व्यक्तियों को जानकारी दी गई।
सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा 137.64 कि.मी. ग्रामीण सड़कों की मरम्मत की गई और 9 शिकायतों का निस्तारण हुआ। समेकित बाल विकास योजना में 18 प्रकरण निपटाए गए। 94 श्रमिकों का पंजीयन किया गया, 8 काश्तकारों की सिंचाई सम्बंधित शिकायतों का निस्तारण हुआ।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिविरों में 5104 रोगियों की निशुल्क स्वास्थ्य जांच कर मुख्यमंत्री दवा योजना में निशुल्क दवाईयां दी गर्इं। जननी शिशु सुरक्षा योजना में 457 गर्भवती महिलाओं एवं शिशुओं को निशुल्क दवाईयां उपलब्ध कराई गई। 8 गंभीर मरीजों का उपचार किया गया। 43 रोगियों को एम्बुलेंस सेवा दी गई। आयुर्वेद विभाग द्वारा 4146 रोगियों की जांच की गई। खान विभाग द्वारा 68 खनन पट्टों के अमलदरामद की कार्यवाही की गई। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा 71 पेयजल संबंधी शिकायतों का निस्तारण कर 6 अंतिम छोर के गांव में पेयजल उपलब्ध कराया और 294 हैंडपम्पों की मरम्मत की गई।
ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग द्वारा 2856 व्यक्तियों को पंचायतीराज अधिनियम 157 तथा 1110 व्यक्तियों को अधिनियम की धारा 158 के तहत पट्टे जारी किये गये। 120 काश्तकारों के भूमि चिन्हीकरण के मामले निपटाये गये और 415 प्रार्थना पत्रों को निर्मल भारत अभियान योजना में शामिल किया गया। पशुपालन विभाग द्वारा 2642 पशुओं का उपचार, 7540 का टीकाकरण तथा 292 का बधियाकरण किया गया।

प्रशासन गांवों के संग अभियान: 22 से आयोजित होने वाले शिविर
जवाजा पंचायत समिति
ब्यावर उपखंड की पंचायत समिति जवाजा में 22 जनवरी को टॉडगढ़, 23 देलवाड़ा, 24 राजियावास, 27 गोहाना, 29 रूपनगर, 30 देवाता तथा 31 जनवरी को सूरजपुरा में शिविर लगेंगे। एक फरवरी को नूंद्रीमेंद्रतान, 2 को मालातों की बेर, 4 रावतमाल, 5 सरवीना, 6 नूंद्रीमालदेव, 8 सुहावा, 9 अतीतमंड, 11 लोटियाना, 12 आसन, 13 दुर्गावास, 14 मालपुरा, 15 सुरडिय़ा, 16 तारागढ़, 18 बामनहेड़ा, 19 कोटड़ा, 20 बड़कोचरा, 21 बन्जारी, 25 सरमालिया, 27 किशनपुरा तथा 28 फरवरी नरबदखेड़ा में शिविर आयोजित किये जाएंगे।

किशनगढ़ (सिलोरा) पंचायत समिति
किशनगढ़ उपखंड की सिलोरा पंचायत समिति में 22 जनवरी को पनेर, 28 सिनोदिया, 29 काढ़ा, 30 जनवरी को तिलोनिया में शिविर लगेंगे। दो फरवरी को नोसल, 4 को कोटड़ी, 5 मालियों की बाड़ी, 6 को थल, 8 हरमाड़ा, 9 डीडवाड़ा, 10 करकेड़ी, 11 नवां, 12 टिकावड़ा, 13 बोहारू, 14 नलू, 15 त्योद, 18 सुरसुरा, 20 बांदरसींदरी, 21 पाटन, 22 अमरपुरा, 23 रलावता, 25 रूपनगढ़, 27 सरगांव तथा 28 फरवरी को सिलोरा में शिविर लगेगा।

अंराई पंचायत समिति
किशनगढ़ उपखंड की अंराई पंचायत समिति में 22 जनवरी को आकोदिया, 24 को मंडावरिया, 30 को गोठियाना तथा 31 जनवरी को छोटा लांबा में शिविर लगेंगे। इसी पंचायत समिति में 3 फरवरी को ग्राम पंचायत मुख्यालय सिरोंज, 5 दादिया , 12 को ढसूक,16 कटसुरा, 17 भामोलाव, 19 अंराई, 20 कालानाड़ा तथा 21 फरवरी को झिरोंता में शिविर लगाए जाएंगे।

केकड़ी पंचायत समिति
केकड़ी पंचायत समिति में 22 जनवरी को देवगांव, 24 बघेरा, 28 कणोज, 29 सदारा, 30 टांकावास व 31 जनवरी को धूंधरी में शिविर लगेंगे। एक फरवरी को खवास, 4 फरवरी को आलोली , 5 पारा, 6 गुलगांव, 7 घटियाली, 8 चीतिवास, 11 गोरधा, 12 कुशायता, 13 गिरवरपुरा, 15 बाजटा, 16 कालेड़ा कंवरजी, 19 पीपलाज, 20 मेहरूकंला, 21 प्रान्हेड़ा, 22 कादेड़ा, 25 भीमड़ावास तथा 26 फरवरी को मोलकियां में शिविर लगेंगे।

मसूदा पंचायत समिति
मसूदा पंचायत समिति में 22 जनवरी को रामगढ़, 23 मोयणा, 24 दौलतपुरा द्वितीय, 27 शेरगढ़, 28 लूलवा, 29 सथाना तथा 30 को श्यामगढ़ तथा 31 जनवरी को धोलादांता में शिविर लगेंगे। एक फरवरी को हरराजपुरा, 5 जीवाणा, 6 खरवा, 7 सिखरानी, 9 पीपलाज, 11 दौलतपुरा प्रथम, 12 हनुतिया, 13 बरल द्वितीय, 15 झाक, 18 देवमाली, 19 देवास, 20 जामोला, 21 अंधेरी देवरी, 22 सतावडिय़ा, 23 बाड़ी, 26 मोयला तथा 28 फरवरी को मसूदा में शिविर लगाए जाएंगे।

भिनाय पंचायत समिति
पंचायत समिति भिनाय में 22 जनवरी को सिंगावल, 23 राममालिया, 24 देवलियाकंला, 27 नागोला 28 बांदनवाड़ा, 29 छछूंदरा, 31 को बूबकिया में शिविर लगेंगे। एक फरवरी को ग्राम पंचायत मुख्यालय कनईकंला, 2 को पड़ांगा, 6 राताकोट, 8 चापंानेरी, 10 कुम्हारिया, 14 पाड़लिया, 15 केरोट, 16 एकलसिंगा, 19 गुड़ाखुर्द, 23 नांदसी, 27 भिनाय में शिविर लगाए जाएंगे। श्रीनगर पंचायत समिति
श्रीनगर पंचायत समिति में 22 जनवरी को गेगल, 23 नरवर व भवानीखेड़ा, 27 भूडोल व राजोसी, 28 दांता व नांदला, 29 कायमपुरा, 30 ऊंटड़ा तथा 31 जनवरी को अरड़का में शिविर लगेंगे। एक फरवरी को रसूलपुरा व बाघसुरी, 2 रामनेर की ढाणी, 4 साम्प्रोदा, 5 चाचियावास, 6 न्यारा, 8 लोहरवाड़ा, 10 भटियानी, 11 झड़वासा, 12 कानाखेड़ी 13 दिलवाड़ा, 14 लवेरा, 16 ढाल, 18 कानपुरा, 20 सनोद, 21 तिलाना, 22 तिहारी, 23 रामसर, 25 फारकिया, 26 मावसिया, 27 देराठू तथा 28 फरवरी को श्रीनगर में शिविर लगेंगे।

पीसांगन पंचायत समिति
पीसांगन पंचायत समिति में 22 जनवरी को कालेसरा, 24 गोविंदगढ़, 29 करनोस, 30 गोला तथा 31 जनवरी को जेठाना में शिविर लगेंगे। इसी पंचायत समिति में 2 फरवरी को मांगलियावास, 3 भटसूरी, 4 लामाना, 5 लीड़ी, 7 ब्रिक्चियावास, 9 भगवानपुरा, 19 पगारा, 25 पिचोलिया तथा 26 फरवरी को पीसांगन में शिविर आयोजित किये जाएंगे।

 

error: Content is protected !!