राहुल का सोशल मीडिया पर जोर

कांग्रेस चिंतन शिविर में कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने पार्टी में एकता बनाए रखने तथा सोशल मीडिया में उपस्थिति पर जोर दिया है।

चिंतन शिविर में राहुल सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी की उपस्थिति सोशल मीडिया में भी होनी चाहिए ताकि पार्टी युवाओं में अपनी बात ज्यादा से ज्यादा पहुंचा सके। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया से कांग्रेसी नेता अधिक से अधिक जुडे़ और अपनी बात रखें।

राहुल के साथ ही राष्ट्रीय महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने भी नेताओं से कहा कि भाजपा सहित अन्य विपक्षी दल सोशल मीडिया का उपयोग खुद के हित और कांग्रेस के नुकसान के लिए करते है, इस पर ध्यान देने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के गलत उपयोग पर हमें अपनी बात रखनी चाहिए। इनके अतिरिक्त अन्य कई नेताओं ने भी सोशल मीडिया को लेकर युवक कांग्रेस एवं एनएसयूआई से जुड़े युवाओं का प्रशिक्षित करने की बात कही।

error: Content is protected !!