अफगानिस्तान की राजधानी काबुल सोमवार तड़के आत्मघाती कार हमले, गोलीबारी और धमाकों की आवाजों से दहल उठी। इन हमलों की जिम्मेदारी तालिबान ने ली है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उन्होंने संसद की ओर जाने वाली सड़क पर स्थित अफगान पुलिस परिसर में से धुंआ उठते देखा, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने इलाके को चारों ओर से घेर लिया। काबुल के खुफिया पुलिस विभाग (सीआइडी) के प्रमुख मुहम्मद जहीर ने बताया कि तीन से चार आतंकी यातायात पुलिस मुख्यालय की इमारत में घुसने की प्रयास कर रहे थे। इनमें दो बंदूकधारी प्रवेश द्वार पर मारे गए, जबकि एक हमलावर इमारत में घुसने में कामयाब रहा। वह लगातार गोलीबारी कर रहा है। हमारे सुरक्षाबल क्षेत्र में मौजूद हैं।
प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि पहले कार में रखे विस्फोटकों में धमाका हुआ, इसके बाद गोलीबारी और धमाकों की आवाजें आने लगीं। तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने कहा कि तालिबान के लड़ाकों ने इन हमलों को अंजाम दिया है।
प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि सोमवार सुबह करीब पांच बजे बड़ी संख्या में आत्मघाती हमलावरों ने पश्चिमी काबुल के देहमैजांग इलाके में अफगान पुलिस के परिसर, अमेरिकन ट्रेनिंग सेंटर और अन्य सैन्य ठिकानों पर हमला किया।
पिछले सप्ताह बुधवार को भी काबुल में कड़ी सुरक्षा घेरे वाले नेशनल डायरेक्टरेट ऑफ सेक्यूरिटी के मुख्यालय पर आत्मघाती हमले किए गए थे, जिसमें एक सुरक्षाकर्मी की मौत हो गई थी और दर्जनों नागरिक घायल हुए थे। हमले में शामिल सभी छह आतंकी मारे गए थे।