दिग्विजय ने हाफिज सईद को दिया सम्मान, कहा सईद ‘साहब’

जहां एक तरफ गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने भाजपा और आरएसएस पर विवादास्पद बयान देकर अपनी फजीहत करवा ली है वहीं अब कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने पाकिस्तान में मौजूद आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा के संस्थापक हाफिज सईद को साहब कहकर अपने लिए मुसीबत खड़ी कर ली है। दिग्गी राजा का सोमवार को मोस्टवांटेड आतंकवादी और लश्कर सरगना हाफिज मुहम्मद सईद के लिए सम्मानजनक सूचक शब्द साहब का इस्तेमाल करना भारी पड़ सकता है। यूं भी भाजपा कल से गृहमंत्री को उनके दिए बयान को वापस लेने और माफी मांगने पर तुली है। ऐसे में भाजपा को एक नया मुद्दा हाथ लग गया है।

गौरतलब है कि पिछले दिनों सीमा पर भारतीय जवानों का सिर काटे जाने की घटना में सईद का हाथ माना जा रहा है। ऐसी जानकारी मिली है कि जिस वक्त यह घटना घटी थी उससे कुछ दिन पहले ही सईद ने उस जगह का दौरा किया था। दिग्विजय सिंह ने कहा है कि सईद साहब आतंकवादी गतिविधियों में शामिल हैं और पाकिस्तानी हुकूमत उनका सहयोग कर रही है। इससे पहले भी दिग्विजय दुनिया के नंबर वन आतंकवादी ओसामा बिन लादेन के लिए भी सम्मानजनक शब्द लादेनजी का इस्तेमाल कर चुके हैं।

error: Content is protected !!