अजमेर । प्रशासन गांवों के संग अभियान में कल 22 जनवरी को श्रीनगर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत गेगल, पीसांगन की कालेसरा, जवाजा की टॉडगढ़, सिलोरा की पनेर, अंराई की आकोदिया, केकड़ी की देवगांव, मसूदा की रामगढ़ तथा भिनाय पंचायत समिति की ग्राम पंचायत सिंगावल में ग्रामीणों की समस्याओं के निस्तारण हेतु शिविर लगाए जाएंगे।