अंजनशलाका एवं प्रतिष्ठा महोत्सव के दौरान हुए विविध कार्यक्रम

केकड़ी। श्री जैन श्वेताम्बर तपागच्छ संघ केकड़ी के तत्वावधान में आयोजित अंजनशलाका एवं प्रतिष्ठा महोत्सव के दौरान सोमवार को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। आचार्य विजय वारिषेण सूरी महाराजए आचार्य विजय विनय सेन सूरी महाराजए प्रवर्तक वज्रसेन विजय महाराजए मुनि वल्लभसेन विजय महाराजए साध्वी प्रगुणा एवं साध्वी प्रेरणा के पावन सानिध्य में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रातरू अस्थल मोहल्ला स्थित शीतलनाथ मंदिर परिसर में अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त विधिकारक एवं मार्गदर्शक मनोज कुमार हरण तथा मालेगांव के पंडित शांतिभाई के दिशा निर्देशन में जन्मकल्याणक विधान का आयोजन किया गया। इसके पश्चात शोभायात्रा निकाली गई जो शीतलनाथ मंदिर से रवाना होकर जूनियां गेट चुंगी चौकी के पास स्थित स्थानक भवन पहुंची जहां जन्मकल्याण महोत्सवए ५६ दिक्कुमारी महोत्सवए हरिणगमेषी देव द्वारा घंटानादए ६४ इन्द्रों द्वारा मेरू पर्वत पर प्रभु का अभिषेकए बधाईए नामकरणए पाठशाला गमनए मायराए लग्न महोत्सवए राज्याभिषेक एवं नौ लोकान्तिक देवों द्वारा विनंति के विधान का जीवंत मंचन किया गया। भगवान के जन्मकल्याण के विधान के दौरान उपस्थित श्रद्धालु झूम उठे। दोपहर में शीतलनाथ मंदिर में रूणिजा के प्रवीण जैन के निर्देशन में अठारह अभिषेक का आयोजन किया गया। रात्रि में भक्ति संध्या का आयोजन किया गया जिसमें जोधपुर की मोनिका मेहताए महिपाल चन्द मेहता एवं घाणेराव के मिश्रीमल ने भजन प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का संचालन रिखब धम्माणी ने किया। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमों के लाभार्थी परिवारों का श्रीसंघ की ओर से बहुमान किया गया। महोत्सव के दौरान चिमन भाई पाडीववाला द्वारा नित्य प्रतिदिन प्रभु की भव्य आंगी व महावीर जैन खामगांव द्वारा आकर्षक रंगोली बनाई जा रही है। संघ अध्यक्ष विजय कोठारी ने बताया कि मंगलवार को को प्रातरू देव.देवी पूजनए हवनए दीक्षा कल्याणक का भव्य वरघोड़ाए दोपहर में १०८ जोडों द्वारा पाश्र्व पदमावती महापूजनए रात्रि अधिवासनाए अंजनशलाकाए केवलज्ञानए निर्वाण कल्याणक उजवणी एवं कुमारपाल आरती तथा रात्रि में बाल युवा मंच उज्जैन के कलाकारों द्वारा पाश्र्वनाथ चरित्र की रंगारंग प्रस्तुति दी जाएगी।
– पीयूष राठी

error: Content is protected !!