प्रशासन गांवों के संग: संशोधित कार्यक्रम

अजमेर । राज्य सरकार के निर्देशानुसार 10 जनवरी से आगामी 28 फरवरी तक जिले में प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित किये जाने वाले प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविरों में 25 जनवरी को राजपत्रित अवकाश हो जाने एवं अपरिहार्य कारणों से ग्राम पंचायतों में आयोजित शिविरों की तिथियों में आंशिक संशोधन किया गया है । जिला कलक्टर श्री वैभव गालरिया ने बताया कि पीसांगन पंचायत समिति की ग्राम पंचायत तिलोरा में 23 फरवरी को आयोजित होने वाला शिविर अब 8 फरवरी 2013 को आयोजित किया जायेगा । इसी पंचायत समिति के ग्राम भांवता में 8 फरवरी को होने वाला शिविर अब 23 फरवरी को, भिनाय पंचायत समिति के ग्राम एकलसिंगा में 16 फरवरी को होने वाला शिविर अब 30 जनवरी को होगा । इसी पंचायत समिति के ग्राम बांदनवाड़ा में 28 जनवरी को होने वाला शिविर अब 16 फरवरी को होगा । भिनाय पंचायत समिति मुख्यालय पर 27 फरवरी को होने वाला शिविर अब 13 फरवरी को तथा इसी पंचायत समिति के ग्राम देवलिया कलां में 24 जनवरी 2013 को आयोजित होने वाला शिविर अब 27 फरवरी 2013 को आयोजित होगा।

error: Content is protected !!