अजमेर। राष्ट्रीय महिला आयोग सदस्य ममता भूपेश और प्रदेश महिला काग्रेंस अध्यक्ष अनिता वर्मा ने सोमवार को ख्वाजा गरीब नवाज के दर पर मखमली चादर और फूल पेश कर अमन चेन और भाईचारे की दुआ की। खादिम मुकद्दस मोइनी ने दोनों को जियारत करा कर तवर्रुख भेंट किया और चुनरी ओढ़ाई। महिला आयोग सदस्यों ने दरगाह के महफिलखाने में लगी सूफी प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इससे पूर्व ममता भूपेश और अनिता वर्मा ने सर्किट हाउस में पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए बताया कि जयपुर में हुए चिंतन शिविर के दौरान कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी ने पुलिस को महिला उत्पीडऩ के मामलो में त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये है।