
अजमेर। पुष्कर स्थित गायत्री शक्तिपीठ महाविद्यालय का वार्षिकोत्सव एवं पारितोषिक वितरण समारोह गुरुवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ संपन्न हुआ। इस मौके पर मुख्य अतिथि शिक्षा राज्यमंत्री नसीम अख्तर इंसाफ ने समारोह का शुभारम्भ किया और वार्षिक गतिविधियों में बेहतर परिणाम देने वाली छात्राओं को पुरुस्कारों से नवाजा। कार्यक्रम की अध्यक्षता तहसीलदार प्रदीप कुमार चौमाल ने की, जबकि विशिष्ट अतिथि पालिका अध्यक्ष मंजु कुर्डिया और नेता प्रतिपक्ष शिवस्वरूप महर्षि थे।