नकली नोटों के साथ दो और गिरफ्तार

अजमेर। बिहार के 4 संदिग्धों को हजारों के नकली नोट सहित गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे भेजने की कार्यवाही चल ही रही थी कि गुरुवार को दरगाह थाना पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी और लग गई। दरगाह थाना प्रभारी हनुवन्त सिंह भाटी के नेतृत्व में गठित टीम ने दरगाह बाजार के हैदराबाद गेस्ट हाउस में ठहरे कटियार.बिहार के रहने वाले मोहम्मद हिफाजुल और शेख हिसामुद्दीन को नकली नोटों सहित धर दबोचाए जबकि इनके दो साथी मतेबुल और नजबुल फरार होने में कामयाब रहे। पुलिस इनकी भी तलाश में सरगर्मी से जुट गई है।
इस मामले की जांच और पूछताछ में सामने आया कि दिल्ली का संदिग्ध राजू बिहार के इन युवकों को नकली नोटों की खेप मुहैया कराता था। पुलिस राजू के ठिकानों को तलाशने के लिये दिल्ली पुलिस की मदद ले रही है। वहीं अब तक पकड़े गये आरोपियों से एसओजी पूछताछ में जुटी है। गौरतलब है कि गंज थाना पुलिस द्वारा पूर्व में पकड़े गये बिहार के चारों आरोपियों के पास से बरामद नकली नोट और गुरुवार को पकड़े गये आरोपियों के पास से मिले नकली नोटों के नम्बरों की सीरीज एक ही बैच की है। गंज थाना अन्तर्गत पकड़े गये चार आरोपियों से सदर कोतवाली थाने में एसओजी रिमांड के दौरान पूछताछ में जुटी है। नकली नोट तस्करों और बांग्लादेशियों के खिलाफ की जा रही इस सर्च कार्यवाही में गंज थाना प्रभारी चेतना भाटीए दरगाह थाना प्रभारी हनुवन्त सिंह भाटी व उनकी टीम जुटी हुई है।

error: Content is protected !!