
अजमेर और दिल्ली पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में दिल्ली के शहादरा में दबोचे गए नूर सैयद आलम से पुलिस रिमांड के दौरान गहन पूछताछ कर सकेगी। पुलिस फिलहाल आलम को ही नकली नोटों की गेंग का सरगना मानकर चल रही है। नूर आलम फिलहाल कोतवाली थाना पुलिस के कब्जे में है। गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों में पुलिस ने पहले गंज थाना इलाके में नकली नोट चलाते बिहार के कटिहार जिले के 4 युवकों को गिरफ्तार कर उनके पास से 35 हजार रुपये के नकली नोट बरामद किये थे और बाद में दरगाह थाना पुलिस ने दरगाह इलाके से 2 युवकों को गिरफ्तार कर उनके पास से 1 लाख 63 हजार रुपये के नकली नोट बरामद किये थे। इन सभी शातिरों से की गई पूछताछ में ही नूर सैयद आलम का नाम सामने आया था। पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है। बताया जा रहा है कि पुलिस को अभी इस मामले में जमील और शमशुल नाम के दो शातिरों की तलाश है जिनके बारे में बताया जा रहा है कि जमील के तार सीमा पार से जुड़े हैं और वो ही भारत में अपने एजेंटो के जरिये पूरे देश में नकली नोटों को खपाने का काम करता है। वहीं शमशुल बिहार में सम्प्रदाय विशेष के उन जरूरतमंदों को इस काले कारोबार से जोडऩे का काम करता है जो जल्द अमीर बनना चाहते हैं।