बॉलीवुड के किंग खान पर दिए पाक मंत्री रहमान मलिक के बयान के बाद ट्विटर समेत दूसरी सोशल नेटवर्किग साइट्स पर इसको लेकर बहस छिड़ गई है। कुछ ने यहां रहमान मलिक को उनके बयान पर खरी खोटी सुनाई है, वहीं कुछ ने शाहरुख खान पर भी चुटकी ली है। कुछ की सलाह है कि शाहरुख को पाक जाकर रहना चाहिए।
-कुछ रोचक ट्वीट
-हां सही बात है बॉलीवुड में एसआरके और सलमान एक-दूसरे के जानी दुश्मन हैं। तो शाहरुख को सल्लू से खतरा हो सकता है।
-ढिंचक
-पाकिस्तान के इन-टैरर मिनिस्टर रहमान मलिक ने शाहरुख के लिए सिक्योरिटी की मांग है। शायद वह वानखेड़े स्टेडियम वाला एपिसोड भूल गए। शाहरुख को नहीं बल्कि सिक्योरिटी तो मुंबई पुलिस को मिलनी चाहिए।
-द शोले
-शाहरुख से ज्यादा सिक्योरिटी तो विश्वरूपम बनाने वाले कमल हासन को मिलनी चाहिए।
-थोरट
-किंग खान अभी तक क्यों चुप हैं। उनकी चुप्पी कई सवाल खड़े करती है।
-गायत्री रेड्डी
-दर्शन थापा ने लिखा कि शाहरुख के लिए पाक की ओर से सुरक्षा की मांग करना तो कुछ ऐसा लगता है जैसे रोहित शर्मा सचिन तेंदुलकर को बेटिंग टिप्स दे रहा है।
-रोहित शेंट्टी ने लिखा कि शाहरुख को पाकिस्तान में जाकर हाफिज सईद के साथ रहना चाहिए।
-बीजेपी के राजीव प्रताप रुडी ने लिखा कि इस मामले पर शाहरुख को जल्द से जल्द कुछ कहना चाहिए। चुप रहने से मामला और बिगड़ सकता है।
-मिस्टर इंडिया ने लिखा कि शाहरुख को पाकिस्तान में अपनी फिल्मों के लिए बड़ी रकम मिलेगी, इसलिए सईद उन्हें पाक बुला रहे हैं।
-ए भंट्टाचार्य ने लिखा कि जिन रहमान मलिक ने शाहरुख को सुरक्षा मुहैया कराने की बात कहीं है,वह खुद पाक में सुरक्षित नहीं हैं।
-मिनेश ने लिखा कि औसत दर्जे की चेन्नई एक्सप्रेस के बारे में सुनने के बाद हाफिज सईद शाहरुख खान को कराची एक्सप्रेस में रोल देने के बारे में सोच रहे हैं।