अजमेर। सेन्ट एन्सलम सीनियर सेंकडरी स्कूल में आर्ट एंड क्राफ्ट सहित विज्ञान की प्रदर्शनी लगाई गई। प्रदर्शनी में स्कूल के छात्रों द्वारा तैयार किये गये विभिन्न मॉडल और चाट्र्स प्रदर्शित किये गये। छात्रों के अभिभावकों ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर बच्चों द्वारा किये गये प्रयासों को सराहा और उनका उत्सावर्धन किया। स्कूल प्राचार्य फादर केन्शियस लिगोरी ने बताया कि एक्जिविशन का शुभारम्भ शनिवार सुबह 8 बजे बिशप पॉयस थॉमस डिसुजा ने किया।