ब्यावर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत सोमवार को जवाजा पंचायत समिति के रावतमाल पंचायत मुख्यालय आयोजित हुए शिविर का जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सी0आर0 मीणा ने अवलोकन किया । श्री मीणो को शिविर प्रभारी एसडीओ ब्यावर इन्द्रजीत िसंह , जवाजा बीडीओ केसरसिंह रावत, तहसीलदार रामप्रकाश सहित अन्य विभागीय अधिकारियों द्वारा शिविरार्थियों को प्रदान की जारही सुविधाओं व राहत संबंधी गतिविधियों से अवगत कराया। सीईओ ने अधिकारियों व उनकी टीमों को तत्संबंधी वांछित दिशा-निर्देश प्रदान किये। इसमौके पर जवाजा प्रधान किशन महाराज,सीईओ श्री मीणा, एसडीओ इन्द्रजीतसिंह, बीडीओ केसरसिंह रावत द्वारा जरूरतमंद लोगों को पट्टे बांटें। शिविर मंे ग्रामीण विकास व पंचायती राज विभागीय टीम द्वारा पंचायत क्षेत्रा के ग्रामणों से आवासीय पटटे चाहने संबंधी 233 आवेदन पत्रा लेकर उनमंे से मौकेपर ही 213 का निस्तारण कर उन्हें पट्टे सुलभ कराएं।
राजस्व विभाग द्वारा काश्तकारों की 73 पासबुकांे का अपडेट कर 41 नामान्तरणकरण , आपसी रज़ामंदी से एक मामला तथा बंटवारा संबंधित 11 मामलेंा का निस्तारण मौके परही कर दिया । शिविर दौरान जाति संबंधी 155, मूलनिवास संबंधी 164 प्रमाणपत्रा तथा 108 जन्म-मृत्यु संबंधी ज़ारी किये गए। सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग ने पालनहार योजना में 3 जरूरतमंदेंा से आवेदन प्रपत्र भराये।
स्वस्थ शिशु प्रतियोगिता भी हुई
ब्यावर । प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत जवाजा के रावतमाल ग्राम में लगाये गए शिविर में चिकित्सा विभाग के डॉ0 जगदीशसिह की टीम द्वारा 98 बीमारों को देखकर उन्हें समुचित उपचार दिया। एक निशक्तजन को निशक्तता का प्रमाणपत्रा हाथोंहाथ सुलभ कराया। पांच गर्भवती महिलाओं का पंजीयन किया गया तथा 11 महिलाओं व बच्चों का टीकाकरण कर 2 बुखार मरीज़ों की ब्लड-स्लाईडें बनायी।
डॉ0 जगदीश ने बताया कि शिविर में स्वस्थ शिशु प्रतियोगिता का आयोजन भी हुआ। जिसमें रावतमाल ग्राम के सात शिशुओं ने हिस्सा लिया। उन्होंने बताया कि स्वस्थ शिशु प्रतियोगिता में लक्ष्मीदेवी पत्नी मनोहर के पुत्रा भवानीसिंह को प्रथम, डाली पत्नी भगवानसिंह के पुत्रा जसवन्तसिंह को द्वितीय तथा रेखा पत्नी नारायण लाल के पुत्रा अंश को तीसरा स्थान मिलने पर उन्हें विभाग की ओर से नकद पुरूस्कार प्रदान किया गया।
एकेएच की एमआरएस बैठक गुरूवार को
ब्यावर। राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय ब्यावर की राजस्थान मेडिकल रिलीफ सोसायटी (एमआरएस) की 47वीं बैठक गुरूवार 7 फरवरी को दोपहर एक बजे चिकित्सालय परिसर स्थित लेक्चर हॉल में आयोजित होगी। पीएमओ डॉ0 माया गुरनानी के अनुसार पूर्व में उक्त बैठक 26 दिसम्बर को होनी थी लेकिन अपरिहार्य कारणों से अब यह बैठक 7 फरवरी को दोपहर एक बजे आयोजित की जारही है। बैठक की अध्यक्षता संयुक्त निदेशक ,अजमेर जोन, चिकित्सा व स्वास्थ्य सेवा द्वारा की जाएगी।
प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत चालू सप्ताह में होने वाले शिविर
ब्यावर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत चालू सप्ताह में जवाजा पंचायत समिति क्षेत्रान्तर्गत मंगलवार 5 फरवरी को ग्राम सरवीना, बुधवार 6 फरवरी को नून्द्रीमालदेव, शुक्रवार 8 फरवरी को सुहावा तथा शनिवार 9 फरवरी को अतीतमण्ड पंचायत मुख्यालय पर शिविर लगाकर संबंधित ग्रामीण व्यक्तियों को उनकी समस्याओं व प्रकरणों का निवारण कर राहत प्रदान की जाएगी। शिविर प्रभारी एसडीओ इन्द्रजीत सिंह ने ग्रामीणों को शिविर में प्रदान की सुविधाओं का फायदा उठाने की सलाह दी है।
प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत शिविर
ब्यावर। प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत ब्यावर नगरपरिषद कार्यालय परिसर में शहर के वार्ड नम्बर 39 व 40 के लोगों केलिए आज मंगलवार 5 फरवरी को शिविर लगाकर लाभान्वित किया जाएगा।
नगरपरिषद आयुक्त राजेन्द्र सिंह चारण के अनुसार इसी तरह गुरूवार 7 फरवरी केा शहर के वार्ड नम्बर 41 व 42 के हितार्थ नगरपरिषद कार्यालय परिसर में शिविर का आयोजन किया जाएगा।