अजमेर । प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत 5 फरवरी को पीसांगन पंचायत समिति की ग्राम पंचायत लीड़ी, जवाजा की सरबीना, श्रीनगर की माकड़वाली, सिलोरा की मालियों की बाड़ी, केकड़ी की पारा, भिनाय पंचायत की जीवाणा तथा अंराई पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बिड़ला में शिविर लगेंगे।