ग्रामीण क्षेत्रों में लगेगी 12 विद्युत चौपालें

अजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने के लिये 5 फरवरी मंगलवार को 12 स्थानों पर विद्युत चौपालों का आयोजन किया जाएगा। निगम के अधीक्षण अभियंता (जि.वृ) श्री जे.एस. मांजू ने बताया कि यह विद्युत चौपाल मंगलवार को ग्रामीण कनिष्ठ अभियंता मुख्यालय (33/11 के.वी. सब स्टेषन) पर प्रातः 10 बजे़ से 2 बजे़ तक आयोजित की जायेगी। ये चौपालें मंगलवार 5 फरवरी को नरवर, मांगलियावास, पीसांगन, गोहाना, खरवा, जवाजा, सिलोरा, सुरसुरा, श्रीनगर, टांटोटी, कादेडा एवं भिनाय के सहायक अभियंता क्षेत्र में चौपाले लगेगी।

11 के.वी. की विद्युत लाईनों का जाल बिछाया सर्वाधिक लाईनें उदयपुर सर्किल में

अजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. द्वारा चालू वित्तीय वर्ष के दिसम्बर माह तक अपने क्षेत्राधीन जिलों में 11 के.वी. की 2 हजार 720 किलोमीटर 228 मीटर की विद्युत लाईनें बिछाकर विद्युत आपूर्ति में सुधार किया गया है। निगम के प्रबंध निदेषक श्री पी.एस.जाट ने बताया कि दिसम्बर माह तक उदयपुर सर्किल में 444 किलोमीटर 392 मीटर 11 के.वी. की विद्युत लाईन बिछाई गई है, जबकि भीलवाड़ा सर्किल में 421 किलोमीटर 486 मीटर, अजमेर जिला सर्किल में 377 किलोमीटर 486 मीटर, चितौड़गढ़ सर्किल में 301 किलोमीटर 060 मीटर, झुंझुनूं सर्किल मे 258 किलोमीटर 009 मीटर, सीकर सर्किल में 217 किलोमीटर 677 मीटर, प्रतापगढ़ सर्किल में 171 किलोमीटर 575 मीटर, डूंगरपुर सर्किल में 156 किलोमीटर 250 मीटर, नागौर सर्किल में 144 किलोमीटर 530 मीटर, बांसवाड़ा सर्किल में 95 किलोमीटर 19 मीटर, अजमेर शहर सर्किल में 86 किलोमीटर 997 मीटर तथा राजसमन्द सर्किल में 45 किलोमीटर 572 मीटर विद्युत लाईन बिछाई गई है।

error: Content is protected !!