
अजमेर। घूघरा ग्रामवासियों ने सरपंच लखपतराम गुर्जर के नेतृत्व में मंगलवार को कलेक्टर को ज्ञापन देकर 11 फरवरी को घूघरा में लगने वाले प्रशासन गांव के संग कैम्प का बहिष्कार करने की चेतावनी दी। लखपतराम ने बताया कि गांव की खसरा नम्बर 2426 और 1319 को बार-बार मांग के बाद भी सिवायचक दर्ज नहीं किया गया, जबकि उक्त खसरा नम्बर चौसाला जमाबन्दी में सिवायचक दर्ज ओर अंकित है। यदि 11 फरवरी से पहले ग्रामवासियों की मांग मान ली जाती है तो ठीक अन्यथा प्रशासन गांव के संग कैम्प का बहिष्कार किया जायेगा।