गुनहगार हूँ तो फांसी पर लटका दो:नरेंद्र मोदी

गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक उर्दू अख़बार को दिए इंटरव्यू में कहा है कि अगर वो गुज़रात दंगों के दोषी हैं तो उन्हें फांसी पर लटका दिया जाए.

उर्दू अखबार नई दुनिया को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, ‘‘अगर मैं गुनहगार हूं तो मुझे फांसी पर लटका दो.’’

मोदी गुजरात में 2002 में गोधरा कांड के बाद हुए दंगों के बारे में बात कर रहे थे.

यह इंटरव्यू इसलिए भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि नरेंद्र मोदी आम तौर पर गुज़रात दंगों के बारे में बात नहीं करते और इस मुद्दे पर पूछे गए सवालों का जवाब भी कभी कभार ही देते हैं.

यह पहली बार है जब उन्होंने इस मुद्दे पर सीधे सीधे कोई जवाब दिया है.

यह इंटरव्यू समाजवादी पार्टी के नेता शाहिद सिद्दीकी ने किया है जो पूर्व में राज्यसभा के सांसद रह चुके हैं. सिद्दीकी छह पन्नों का नई दुनिया अख़बार निकालते हैं.

सिद्दीकी ने अपने अख़बार के मुखपृष्ठ पर इस इंटरव्यू को जगह दी है और लिखा है कि बॉलीवुड के फिल्ममेकर महेश भट्ट और स्क्रिप्ट लेखक सलीम खान से बातचीत के बाद उन्होंने नरेंद्र मोदी का इंटरव्यू करने का फ़ैसला किया था.

 

error: Content is protected !!