
अजमेर। ब्यावर रोड स्थित किसान भवन में सहकारी साख समिति कर्मियो को जिला सम्मेलन आयोजित किया गया। यूनियन के जिला अध्यक्ष नाहर सिंह राठौड़ ने बताया कि सम्मेलन में यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष और राजस्थान प्रदेश बैंक एम्पलॉईज यूनियन के उपमहासचिव सूरजभान सिंह आमेरा ने सम्मेलन को संबोधित किया। सम्मेलन में जिले सहित प्रदेश की 5673 ग्रामसेवा सहकारी समितियों में कार्यरत व्यवस्थापक, सेल्समैन और सहायक कर्मचारियों की समस्याओं सहित वेतन भुगतान पर एकतरफा 30 प्रतिशत लाभ की शर्त हटाने, संशोधित वेतनमान का भुगतान करने, चयनित कर्मियो को नियमित वेतन देने, सेवानिवृत्ति पर पेंशन देने, ग्रेच्यूटी और पेंशन का नियमानुसार भुगतान करने, लंबे समय से कार्यरत कर्मियो की स्क्रीनिगं द्वारा सेवा को स्थायी करने, नरेगा कार्य के बदले कमीशन भुगतान करने सहित अन्य मांगों और प्रस्तावों पर चर्चा की गयी और निर्णय पारित किये गये। सम्मेलन में जयपुर, नागौर और दौसा से आये यूनियन के जिला और प्रांतीय नेताओ ने कहा कि यदि प्रस्तावों पर सरकार समय रहते ही समाधान नहीं करती तो प्रदेशव्यापी आंदोलन किया जायेगा।