अजमेर । राष्ट्रीय कला संस्थान, नई दिल्ली और राजस्थान ललित कला अकादमी, जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में कल 7 फरवरी से अनंत रिसोर्ट पुष्कर में 5 दिवसीय राष्ट्रीय चित्राकला शिविर शुरू होने जा रहा है। इसमें देश के राष्ट्रीय स्तर के 10 चित्राकार आगामी 11 फरवरी तक रिसोर्ट में पेंटिंग्स बनाएंगे। शिविर समन्वयक अमित राजवंशी ने बताया कि शिविर का उद्घाटन कल सायंकाल 4 बजे राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती ममता शर्मा करेंगी। उद्घाटन समारोह में संभागीय आयुक्त किरण सोनी गुप्ता, महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय के कुलपति रूप सिंह बारेठ, राष्ट्रीय कला संस्थान के कार्यवाहक अध्यक्ष के.आर.सुबन्ना एवं राजस्थान ललित कला अकादमी के अध्यक्ष प्रोफेसर भवानी शंकर शर्मा भी मौजूद रहेंगे। आकार आर्ट ग्रुप के सचिव प्रहलाद शर्मा के अनुसार चित्राकारी के क्षेत्रा में पुष्कर में इस प्रकार का राष्ट्रीय स्तर का आयोजन अपना अलग महत्व लिये हुए होगा। इसमें अजमेर के प्रसिद्ध चित्राकार अशोक हाजरा सहित देश के जाने-माने नीरज गोस्वामी, अब्बास बाटलीवाला, भास्कर नायर, रंजीता, मुकेश कुमार यादव, पूर्णा बहेरा, जगमोहन सिंह बंगानी, नीना सिंह और प्रदीप कुमार 11 फरवरी तक रिसोर्ट में पेंटिंग्स बनाएंगे जो कि पुष्कर को पर्यटन की दृष्टि से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान देने वाली होंगी साथ ही यहां की राजस्थानी लोक संस्कृति व बसावट के बारे में चित्रों के माध्यम से प्रेरणास्पद रहेंगी।भक्तिमय, सूफी गायन, सम्मोहक नृत्य, अध्यात्मिक समारोह, त्यौहारी उत्सव और पार्टी जैसे प्रदर्शनों का एक ही जगह पर आयोजन होगा। इस आयोजन में देश के 350 ख्यातनाम कलाकार पुष्कर सरोवर के घाटों, गलियों, रेतीले टीबों, मंदिरों और सांस्कृतिक धरोहरों में एक साथ प्रदर्शन करते नजर आयेंगे। फेस्टिवल के निदेशक संभव बोहरा ने बताया कि आर्ट ऑफ लीविंग, फिल्म स्क्रीनिंग, फूड कार्निवल, लाइव आर्ट, क्राफ्ट मेला, ऊंट सफारी सहित विभिन्न गतिविधियों का यह समग्र महोत्सव होगा ।