खदेडऩे के बाद फिर धरने पर बैठ गए अभ्यर्थी

अजमेर। मंगलवार रात राजस्थान लोक सेवा आयेाग के बाहर पिछले कुछ दिनो से धरने पर बैठे द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के अभ्यार्थियों को पुलिस ने खदेड़ तो दिया लेकिन अपनी मांगों को मनवाने की लड़ाई लड़ रहे शिक्षक बुधवार को वापस धरने पर बैठ गये। अभ्यार्थियों ने आरोप लगाया कि आयोग द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से धरना दे रहे अभ्यार्थियों को जबरन बलपूर्वक हटाया गया। गौरतलब है कि द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में गणित और सामाजिक विज्ञान विषय के अभ्यर्थी तीसरे परिणाम से प्रभावित होकर न्याय की गुहार करते हुए पिछले चार दिन से धरने पर बैठे थे। जिन्हें आयोग प्रशासन की सूचना के बाद सिविल लाइन थाने से आये जाप्ते ने हटा दिया।
error: Content is protected !!